यूटूबर ध्रुव राठी
जाने माने यूटूबर ध्रुव राठी अपनी वीडियो को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते है l ऐसी ही एक वीडियो को लेकर फिलहाल वो चर्चाओं में बने हुए है l कोर्ट ने यूट्यूब ,फेसबुक और ट्विटर से वीडियो हटाने का आदेश दिया है lइस वीडियो में ध्रुव राठी ने दवा किया है कि रियल फ्रूट जूस लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है l बच्चो के स्वास्थ्य पर इसका अधिक प्रभाव पड़ रहा है l डाबर यही मुद्दा लेकर कोर्ट गया था l अदालत ने ध्रुव राठी को अपलोड किए गए वीडियो को डिलीट करने का कड़ा आदेश दिया है l कोर्ट का कहना था कि ध्रुव राठी ने जो उत्पादों की पैकिंग पर आरोप लगाया है वो इस अधिनियम 1999 की धारा 29 (9) और कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत याचिकाकर्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन किया है l इसी आधार पर ध्रुव राठी को वीडियो हटाने का आदेश दिया गया था l डाबर के वकील को डांटते हुए जज ने कहा कि यह महाभारत करने की जरुरत नहीं है lअभी ध्रुव राठी को एफिडेविट फाइल करने दीजिए l कोर्ट ने आदेश दिया था कि यह वीडियो हटा दी जाये और कुछ समय बाद ध्रुव राठी ने ये वीडियो हटा भी दिया था l परन्तु ध्रुव राठी का कहना है कि यह वीडियो बहुत सारे लोगो ने अपने पास डाउनलोड कर ली थी l मुझे नहीं पता ये वीडियो कितने लोगो के पास सेव है l डाबर का कहना है कि वीडियो वहां से भी डिलीट की जाए परन्तु मेरे लिए ऐसा करना असंभव है l