प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर है ,इस दौरान उन्होंने सिकंदराबाद में जनसभा को सम्बोधित किया ,साथ PM मोदी ने सिकंदराबाद- तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन को हरी झंडी दिखा कर रावण किया। और PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की कुछ लोग विकास कार्यो से बोखलाए हुए है। लेकिन जब देश तुष्टिकरण से निकलकर संतुष्टिकरण की तरफ बढ़ता है, तभी सच्चा सामाजिक न्याय जन्म लेता है.
साथ ही PM मोदी ने कहा कि केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट में राज्य सरकार से सहयोग न मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है. इससे तेलंगाना के लोगों का नुकसान हो रहा है,पीएम मोदी ने कहा कि मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि विकास कार्यों में कोई भी बाधा नहीं आने दें. विकास कार्यों में तेजी लाएं।
PM ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना।
पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले कई राजनीतिक दल कोर्ट में चले गए थे कि हमें सुरक्षा दो, ताकि कोई हमारे भ्रष्टाचार की किताबें न खोले. लेकिन कोर्ट ने भी ऐसे राजनीतिक दलों को तगड़ा झटका दे दिया. उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र सरकार परिवारतंत्र की बेड़ियों से मुक्त हुई. परिवारतंत्र तेलंगाना समेत देश के करोड़ो लोगों से उनका राशन भी लूट लेता था. लेकिन हमने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया है.
तेलंगाना के लोग परिवारवाद वालो से सतर्क रहे।
तेलंगाना को AIIMS सौभाग्य ही हमारी ,PM मोदी ने परिवारवाद को लेकर भी बोला ,निशाने पर तेलंगाना के CM और कांग्रेस। थी
हालांकि PM ने किसी का नाम नहीं लिया ,प्रधानमंत्री ने कहा ,केंद्र सरकार की कोशिशों के बिच मुझे एक बात की बहुत पीड़ा है…बहुत दुःख ,बहुत दर्द होता है। ऐसे लोगो को देश के हित और समाज के भले से कोई लेना देना नहीं है,ऐसे लोग केवल अपने कुनबे को फलता -फूलता देखना पसंद करते है ,तेलंगाना को ऐसे लोगो से बहुत सतर्क रहना चाइये