बिहार के मनीष कश्यप पेशे से एक यूटूबर है l मनीष कश्यप अपने अलग अंदाज़ में रिपोर्टिंग के लिए यूट्यूब तथा अलग-अलग प्लेटफार्म पर काफी लोकप्रिय है l परन्तु मनीष इन दिनों बहुत मुश्किलों में है l सोशल मीडिया पर फेक वीडियो शेयर करने के मामले में अभी वो तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में है l
आपको बता दें कि मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का वीडियो शेयर किया था l लेकिन उनके इस वीडियो पर बहुत सवाल खड़े हुए और उनके सभी वीडियो फेक निकले l दावा किया जा रहा है कि मनीष ने जो वीडियो शेयर किया है वो तमिलनाडु का है ही नहीं l बिहार पुलिस ने फ़र्ज़ी वीडियो शेयर करने और फ़र्ज़ी खबरे वायरल करने के मामले में FIR दर्ज की जिसके चलते मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया l
आपको बता दें कि बिहार के मनीष कश्यप को बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद का साथ मिल गया है l सोनू सूद ने अपने ट्वीट में मनीष कश्यप को लेकर कुछ बात कही उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप ने बिहार के लोगो के भले को लेकर हमेशा आवाज़ उठाई है l ट्विटर पर सोनू सूद ने लिखा कि “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जनता हूं, उसने हमेशा बिहार के लोगो के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है, हो सकता है उससे कुछ गलती भी हुई हो, यह बात मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है l न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ भी नहीं है l जो भी होगा सही ही होगा l”