अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के बेटे को एसटीफ की टीम ने झांसी में मार गिराया ,उसके आलावा एक और बदमाश गुलाम को भी ढेर कर दिया। दोनों पर 5 -5 लाख रूपए का इनाम था, और यह दोनों उमेश पल कांड में वांटेड ठहराय गए थे। अतीक अहमद के पांच बच्चों में से असद तीसरा बेटा था. उसके पिता, चाचा और दोनों भाई तो माफिया गिरोह से जुड़ चुके थे, लेकिन असद अहमद का अंडरवर्ल्ड से कोई नाता नहीं था.ये ऑपरेशन इस तरह से प्लान किया गया कि दोनों के पास भागने का कोई जरिया नहीं था. डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में इस एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इस मर्डर में असद अहमद का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया. उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद, 13 अप्रैल को असद को एनकाउंटर में मार गिराया गया. इस मर्डर में असद अहमद का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया. उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद, 13 अप्रैल को असद को एनकाउंटर में मार गिराया गया.
अशद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां
उमेश पाल की मां ने अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर कहा, “हम लोग तो पहले से चिल्ला रहे थे कि इनका एनकाउंटर किया जाए. लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं था. लेकिन हम अब मुख्यमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं. जो भी हुआ है वो कानूनी तौर से हुआ है. आगे भी जो हैं उनके लिए भी प्रशासन काम कर रहा है.”झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए है.
दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है. वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी है. हालांकि इस एनकाउंटर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई गई है.
अतीक के लिए कितना अहम् महत्व रखता था असद।
अतीक अहमद के पांच बच्चों में से असद तीसरा बेटा था. उसके पिता, चाचा और दोनों भाई तो माफिया गिरोह से जुड़ चुके थे, लेकिन असद अहमद का अंडरवर्ल्ड से कोई नाता नहीं था. वह पढ़ाई कर रहा था. उसने लखनऊ के टॉप स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की थी और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश दाना चाहता था, लेकिन अतीक अहमद के माफिया रिकॉर्ड की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो सका था.
अतीक के कुल पांच बेटे हैं. यानी असद अहमद के दो बड़े भाई और दो छोटे. छोटे भाई अब बाल सुधार गृह में हैं. भाइयों में उमर अहमद सबसे बड़ा है, उसके बाद अली और तीसरे नंबर पर असद था. वहीं, छोटे भाई आजम और अबान अभी नाबालिग हैं. दोनों भाइयों को उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया.
असद पर कितने मुकदमे दर्ज थे ?
गौरतलब है कि अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद पर एक ही केस दर्ज था. उमेशपाल हत्याकांड में उसे मुख्य आरोपी बनाया गया था. वहीं, अतीक अहमद पर 101 केस दर्ज हैं और मां शाइस्ता परवीन पर चार केस. इसके अलावा चाचा अशरफ के खिलाफ 52 और भाई बड़े अली के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. दूसरे बड़े भाई उमर के खिलाफ भी 2 केस हैं.