बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान जो बॉलीवुड में भाई जान के नाम से फेमस है l उनकी नई फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” 21 अप्रैल 2023 को रिलीज़ हो चुकी है l जैसा की आप लोग जानते है कि हर साल ईद के मौके पर ही सलमान खान की फिल्म रिलीज़ होती है l ऐसा ही इस बार भी हुआ l उनकी नई फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” ईद के मौके पर रिलीज़ हुई है l
आपको बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म कई फिल्मो का रिमेक है l लोगो ने इस फिल्म को देखने के बाद अपनी अपनी प्रतिक्रियाए दिखाई l लोगो का मानना है कि इस फिल्म में बहुत सारे टर्न और ट्विस्ट है l इस फिल्म में आपको डायलॉग पर डायलॉग सुनने को मिलेंगे l जैसे इस मूवी का एक बहुत फेमस डायलॉग है कि ‘सही का होगा सही, गलत का गलत, दुआओं में हैं बड़ा, वंदे मातरम.’ ये डायलॉग आपको कई बार फिल्म में सुनने को मिलेगा और वंदे भाईजान के डायलॉग में वंदे मातरम उनके आस पास के लोग ही बोलते है l लोगो का कहना है कि मूवी का फर्स्ट हाफ तो ठीकठाक है परन्तु इसमें आपको जोड़े रखने की क्षमता नहीं है l
फिल्म की शुरुआत में ही आपको बहुत सारे गाने सुना दिए जाते है l फिल्म में सीन कम और गाने ज़्यदा है l फिल्म में न कोई कॉमेडी है न ही इसमें एक्शन धमाकेदार है l इसके डायलॉग बचकाने है l ऐसा लगता है किसी बच्चे ने लिखी है l थिएटर से एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि सलमान खान की यह मूवी वीरम का रीमेक है l जिसमे कुछ भी नहीं है l फिल्म देखते हुए समझ नहीं आ रहा मेकर्स दिखाना क्या चाहते है l दूसरे फैन ने रिव्यु शेयर करते हुए कहा कि किसी का भाई किसी की जान सबसे बेस्ट पार्ट इंटरवल है l इसमें कुछ भी नहीं है l मै जेल जाना पसंद करूंगा लेकिन इस मूवी को नहीं देख सकता हूं l