मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय कुमार सक्सेना ने एक साथ मिल कर देश की राजधानी दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन किया l सीएम केजरीवाल के भाषण के दौरान सामने बैठे लोगों में से एक समूह से जुड़े लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे l सीएम अरविंद केजरीवाल घटना से अचंभित होकर कुछ समय के लिए शांत हो गए l परन्तु थोड़ी देर ठहरने के बाद अरविंद केजरीवाल ने नारा लगाने वालों से हाथ जोड़कर अपील की कि थोड़ा रुक जाओ बाद में नारे लगा लेना l उसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहना शुरू किया कि “अगर आप लोग ऐसे डिस्टर्ब करेंगे तो हम बात ही नहीं कर पाएंगे l अगर आइडिया पसंद न आये तो ठीक है l नहीं तो हमें पांच मिनट में अपनी बात कंप्लीट कर लेने दीजिए l उसके बाद आप लोग टिप्पणी कर लीजिएगा l बीच में टोकाटाकी करने से मैं बात नहीं कर सकता l देश के अंदर जनतंत्र है. अपनी बात कहने का सबको अधिकार है l मैं गाली गलौज नहीं कर रहा हूं l जो बोल रहा हूं वो ठीक है l आपको पसंद आए तो ठीक है, नहीं पसंद आये तो कोई बात नहीं l हालांकि, इसके बाद भी लोग शोरशराबा करते रहे l यूनिवर्सिटी प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शोर कुछ शांत हुआ l”
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस देश को समर्पित के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह शानदार और सभी सुविधाओं से भरपूर है l यह कैंपस खूबसूरत है. यह कहना गलत नहीं होगा कि कैंपस आर्किटेक्चरल और सुविधा के लिहाज से देश को बेस्ट कैंपस है l इसके मैं पूरे देश को बधाई देता हूं क्योंकि देशभर से बच्चे यहां पढ़ने आएंगे l दिल्ली और खासकर ईस्ट दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं कि इस तरह के कैंपस ईस्ट दिल्ली में अभी तक नहीं थे l केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि हमे एक सर्वे करने की जरुरत है कि हमारे दिल्ली के पिछले 6 से 7 साल में जो बच्चे twelfth करके निकले फिर कहा गए l उनमे से कितने लोगो ने पढ़ाई छोड़ दी l कितने लोग दिल्ली के बहार पढ़ने गए ? कितने लोग दिल्ली में पढ़ रहे है ?कौन क्या कर रहा है ? अगर इसका डेटा हमे मिलेगा तो हमे पता चलेगा कि किस चीज की डिमांड ज़्यदा है l फिर हम उसी पर फोकस करेंगे l