ChatGPT के क्रिएटर सैम अल्टमैन भारत के दौरे पर है l OpenAI के CEO ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की l ऑल्टमैन ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी में एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही। उन्होंने आगे बताया कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को लेकर मोदी काफी प्रसन्न थे l बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्टमैन ने बताया कि मैंने पूछा कि भारत ने ChatGPT को इतनी जल्दी और इतना ज्यादा क्यों अपना लिया। ऑल्टमैन ने बताया कि प्रधानमंत्री के पास इसके बारे में शानदार जवाब थे। अल्टमैन ने कहा कि हमने भारत में AI के अवसरों और उसके रेगुलेशन के बारे में भी बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री और ChatGPT बनाने वाले सैम अल्टमैन के बीच यह मीटिंग ऐसे समय हुई है जब भारत सरकार AI को रेगुलेट करना चाहती है।
इंटरनैशनल अथॉरिटी बनाने का दिया था सुझाव :-
भारत में AI के अवसरों पर भी मोदी के साथ अल्टमैन ने बात की l अल्टमैन ने कहा कि ‘हमने देश (भारत) के सामने अवसरों के बारे में बात की, देश को क्या करना चाहिए इस पर भी बात की। ग्लोबल रेगुलेशन की जरूरत पर भी सोचने की जरूरत है, लेकिन यह एक अच्छा समय था।’ गौरतलब है कि अल्टमैन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान वह भारत के AI प्रोग्राम पर बात कर रहे हैं। अल्टमैन ने पहले AI को रेगुलेट करने के लिए एक इंटरनैशनल अथॉरिटी बनाने का सुझाव दिया था। इस पर भारत के IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के उनसे मतभेद हैं। चंद्रशेखर ने कहा था, ‘सैम अल्टमैन एक स्मार्ट शख्स हैं। AI को कैसे रेगुलेट किया जाना चाहिए, इस पर उनके अपने विचार हैं। हमारे पास भी भारत में कुछ स्मार्ट दिमाग हैं और हमारे अपने विचार हैं।’