बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में चल रही जांच के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है l जिसको लेकर बृजभूषण सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है l पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है l इसी बीच इंटरनेशनल रेफरी जगबीर का एक बयान सामने आया है जिसमें वह बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं l उन्होंने कहा, “बृजभूषण सिंह और उसके साथियों ने नशे में बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया l बता दें कि छह रेसलर्स ने अपनी शिकायत में कई घटनाओं का जिक्र किया है l उनमे से एक रेसलर्स ने आरोप लगाया था कि एक ट्रायल के बाद तस्वीर खिंचवाई जा रही थी, इसी दौरान बृजभूषण सिंह ने उसके कमर के नीचे हाथ लगाया l इंटरनेशनल रेसलिंग रेफरी ने भी इस घटना को लेकर अपना बयान दर्ज कराया है l
बता दें कि महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में बताया है कि पिछले साल मार्च में लखनऊ में एशियाई चैंपियनशिप के लिए ट्रायल हो रहे थे l फिर मैच के बाद एक तस्वीर खिंचवाई गई l उस वक़्त महिला पहलवान की बगल में ही बृजभूषण शरण सिंह भी खड़े थे l महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि बृजभूषण सिंह मेरे कमर के नीचे वाले हिस्से में हाथ लगाया l जिसके बाद मैं वहां से दूर चली गई l जानकारी के मुताबिक बता दें कि 2007 से जगबीर सिंह इंटरनेशनल रेसलिंग रेफरी हैं l जगबीर सिंह ने अपने बयान में कहा कि उस ट्रायल के दौरान वहां मौजूद थे, उनसे कुछ ही फीट की दूरी पर बृजभूषण शरण सिंह खड़े थे l उन्होंने कहा कि उस वक्त कुछ तो ऐसा हुआ जो सही नहीं था l क्योंकि महिला पहलवान वहां से दूर हो गई l जगबीर सिंह एक फोटो का हवाला दिया और बताया कि दिल्ली पुलिस ने इसके बारे में पूछा था l रेफरी का कहना है कि मैंने महिला पहलवान के बगल में बृजभूषण शरण सिंह को खड़े हुए देखा l फिर उसने खुद को छुड़ाया उसने धक्का दिया, कुछ बुदबुदाई और फिर दूर चली गई l पहले वो बृजभूषण शरण सिंह के बगल में खड़ी थी l लेकिन इसके बाद वो उसके सामने पहुंच गई l मैंने देखा था कि वो कैसा रिएक्ट कर रही थी l वो असहज थी, जैसे उसके साथ कुछ गलत हुआ l रेफरी ने अपने बयान में बताया कि बृजभूषण शरण सिंह के हाथ ज्यादा चलते थे, वह पहलवानों को छूकर यहां-वहां आने जाने के लिए कहते थे l
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक चार राज्यों से 125 से अधिक संभावित गवाहों से बातचीत की है l जोकि दिल्ली पुलिस जांच का हिस्सा हैं, जगबीर सिंह भी इन्ही में शामिल है l पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक एक ओलंपिक मेडलिस्ट एक राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता, एक इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट के कोच ने कम से कम तीन महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है l