कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के साथ कई पहलवानों ने शोषण के आरोप लगाए थे l जिसके बाद सभी पहलवान ब्रजभूषण को सजा दिलाने के लिए जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन पर उतर गए थे l परन्तु अब नाबालिक पहलवान से यौन शोषण केस में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस से क्लीन चिट दे दी l दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पटियाला कोर्ट में 550 पेज की कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल कर पॉक्सो के तहत दर्ज केस हटाने की सिफारिश की हैं l
बता दें कि पहलवानो द्वारा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था l जिसकी जांच काफी समय से दिल्ली पुलिस कर रही थी l परन्तु अब जाँच के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्हें क्लीन चिट दे दी गयी है l इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने 550 पेज की अपनी रिपोर्ट में दी है कि बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो की शिकायत पर कोई सबूत नहीं मिला है l दिल्ली पुलिस का कहना है कि पॉक्सो मामले में जांच पूरी होने के बाद शिकायतकर्ता यानी पीड़िता के पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर इस मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है l