आज दिनांक 21/06/23 को दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज की एन सी सी तथा एन एन एस ने संयुक्त रूप से अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मे कॉलेज के यशश्वी प्राचार्य प्रो डॉक्टर विनोद कुमार पालीवाल ने योग दिवस को मनाने के उद्देश्य को उजागर किया तथा
देश के समस्त नागरिकों तथा युवाओं को निरोगी रहने के लिए योग करने का आहवाहन किया।
कार्यक्रम के संयोजक एन सी सी नेवल विंग के ए एन ओ सब लेफ्टिनेंट डा. हिमांशु शर्मा ने विस्तृत रूप से योग दिवस तथा इस वर्ष का थीम “वसुधैव कुटुंबकम्” की रूपरेखा को समझाया।
कार्यक्रम मे समस्त एन सी सी नेवल विंग तथा आर्मी विंग के कैडेट्स, एन एन एस के वॉलंटियर्स, विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण ने योग आसान एवं योग क्रिया का अभ्यास योग विशेषज्ञ डा रेखा की देखरेख मे किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के सहसंयोजक डा ज्योति ने आये हुए सभी प्रतिभागियों
एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे डा नरोतम, डा यशपाल, डा ज्ञानेन्द्र आदि भी सम्मिलित हुए ।
अंततः एन सी सी गीत तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।