यूपी के ग्रेटर नोएडा में आग लगने से प्रभावित इलाके पर हड़कंप मच गया। बता दें कि यह हादसा गुरुवार की दोपहर को हुआ था l हादसा गैलेक्सी प्लाजा का है जहां आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए छत से कूद गए। इस वजह से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं l उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है l फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी l आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में शॉर्ट सर्किट की वजह आग लग गई l देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। धुंए से दम घुटने लगा तो कई लोगों ने तीसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी। छलांग लगाने वाले व्यक्ति को इस दौरान गंभीर चोट भी आई है। उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में काफी चोटें लगी हैं। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जैसे ही आग की सूचना मिली बिसरख पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि प्लाजा में कितने लोग फंसे हैं लेकिन जो भी फंसे हैं, उनका रेस्क्यू कराया जा रहा है। जांच अभी जारी है l