उन्नत भारत सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महाराष्ट्र सदन, नई दिल्ली में दिव्य शक्ति सम्मान का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में ओएनजीसी, गेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम का सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में दिव्यांगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री श्री विश्वेश्वर टुडू, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रविन्द्र किशोर सिन्हा, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, भाजपा अजा. मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय निर्मल एवं अधिवक्ता संदीप दुबे, एफडीआर चैयरमेन कपिल अग्रवाल उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजक उन्नत भारत के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने बताया कि संस्था बिगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है जिसके तहत देश भर से चुने हुए दिव्यांगजन जो अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे हैं उनको सम्मानित किया जाता है। आयोजन में नीतीश पांडेय, अक्षय सिंह, गिरीश एवं आस्था शराफ का सहयोग सराहनीय रहा।