आपको बता दें कि बीते रोज़ संसद में प्रधान मंत्री ने HAL के मुद्दे पर संसद में बात की मोदी ने कहा कि हमारे डिफेंस के हेलिकॉप्टर बनाने वाले सरकारी कंपनी HAL को लेकर भली-बुरी बातें कही गई है। लेकिन जिन्होंने ये अनगर्ल बाते कि है शायद वो नहीं जानते है कि,आज HAL नई बुलंदी छू रही है। वो भारत को प्रगति की नई उछाल कि ओर ले जा रही हैं। बता दें कि विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रहा था कि वो सरकारी कंपनियों को बर्बाद कर रही है। इसी सन्दर्भ पर संसद में प्रधान मंत्री मोदी ने विपक्ष को करारा ज़वाब दिया।
लोकसभा में विपक्ष के खिलाफ बोले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर खूब बोले और ऐसा बोले की विपक्षी दल को ये तीर के समान लगा होगा। बेहराल आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने देश के बैंकिंग सेक्टर से लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम तक का जिक्र किया जो की विपक्ष के ख़ासा सवाल के उतर के रूप में माना जा सकता है। अविश्वास प्रस्ताव पर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक ऐसी सरकारी कंपनियों का जिक्र किया जिनकी भारत की प्रगति में सबसे बड़ी और अहम भूमिका हैं। हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिडेट के बारे में बता कर प्रधान मंत्री ने विपक्ष पर जोर दार पलटवार किया।
लगातार लगते है आरोप
दरसअल, विपक्ष लगातार प्रधान मंत्री पर आरोप लगाते आ रहे है कि उन्होंने सरकारी कंपनियों को बर्बाद कर रखा हैं l पीएम मोदी ने विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को भी इन दो सरकारी कंपनियों (LIC और HAL) पर किसी तरह का शक हो वो पहले डाटा चेक करके आये फिर ही कुछ बोले l पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डिफेंस के हेलिकॉप्टर बनाने वाली सरकारी कंपनी HAL को लेकर भली-बुरी बातें कही गई हैं। लेकिन शायद उन सभी को यह बात पता नहीं है कि आज HAL और बाकी तमाम सरकारी कंपनी आसमान छू रही है। वो प्रगति की नई उड़ान भर रही है। इतना ही नहीं जैसे आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है, वैसा ही उस समय HAL फैक्ट्री के दरवाजे पर मजदूरों की सभा बुला कर वीडियो शूट किया गया था। कामगारों को भड़काया गया कि अब आपका कोई भविष्य नहीं है। सभी ने इसका बुरा चाहा इसके बारे में बुरा कहा पर आज यही कंपनियां आसमान छू रही हैं और HAL ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू रजिस्टर भी किया हैं।