PM Modi MP Visit

आज पीएम मोदी सागर जिले के दौरे पर करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन और 1,582 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 12 अगस्त यानी आज मध्य प्रदेश के सागर जिले के दौरे पर पहुंचेंगे l वहां प्रधानमंत्री सागर के बड़तूमा में 14वीं सदी के समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के भव्य मंदिर-विशाल स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे l इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ढाना के एयर स्ट्रिप में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे l वो ढ़ाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे l पीएम मोदी NHAI की भारत माला परियोजना के अंतर्गत दो परियोजनाओं की 1582.28 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास करेंगे l प्रधानमंत्री की बीजेपी शासित राज्य में तीन महीने में तीसरी यात्रा होने जा रही है l इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं l

कब, कहां और क्या है कार्यक्रम

बता दें कि इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्र-राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे l प्रधानमंत्री के कार्यक्रम अनुसार वो नई दिल्ली एयरपोर्ट से पूर्वान्ह 11:50 बजे वायु सेना के विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे l दोपहर करीब 2 बजे हेलिकॉप्टर से सागर जिले के बड़तूमा क्षेत्र में आएंगे l वहां संत रविदास को समर्पित मंदिर और 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे l आधे घंटे बाद वो बड़तुमा से करीब 20 किमी दूर ढाना हवाई पट्टी के पास सार्वजनिक बैठक स्थल पर पहुंचेंगे l बीजेपी का दावा है कि प्रधानमंत्री की रैली और संत रविदास को समर्पित मंदिर के शिलान्यास समारोह में 2 लाख लोग शामिल होंगे l इस कार्यक्रम में देशभर में खासकर दलित समाज के लोग बढ़ी संख्या में हिस्सा लेंगे l

बता दें कि प्रधानमंत्री दोपहर 2:15 बजे से 2:30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे l इसके बाद दोपहर 2:35 बजे वो बड़तूमा हैलीपेड आएंगे और 2:45 बजे पीएम हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3:05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे l पीएम मोदी दोपहर 3:15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेगे l कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 4:15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हैलीकाप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे l यहां से वो वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे l

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में प्रधानमंत्री को क्या कहा…

उन्होंने अपने ट्ववीट में कहा “संत रविदास जी सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे” हमारा सौभाग्य है कि कल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी सागर के बड़तूमा में ‘संत रविदास मंदिर एवं स्मारक’ का भूमिपूजन करेंगे। ₹100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में आकार लेने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं होंगी। मध्यप्रदेश सदैव से भारत की सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक चेतना का केंद्र रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि संत रविदास जी की शिक्षा एवं विचारों के लोकव्यापीकरण में यह प्रकल्प मील का पत्थर साबित होगा।

मोदी ने रीट्वीट कर क्या कहा शिवराज सिंह चौहान को…

बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट को रीट्वीट किया और कहा, “यह हमारा सौभाग्य रहा है कि हमें सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज की प्रेरणा देने वाले संत रविदास जी की विरासत को संजोने और संवारने का अवसर मिला है। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान सागर और धाना में उनके स्मारक स्थलों के निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। इसके अलावा राज्य की कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सुअवसर मिलेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *