BIGG BOSS सीजन 2 के 8 हफ्तों का ये खूबसूरत सफर अब खत्म होने को है, आपको बता दें की बिग्ग बॉस OTT प्लेटफार्म सीजन 2 अब अपने आखरी पड़ाव पर आ गया है। बता दें कि इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया है और सलमान का जादू OTT पर भी चल गया। मज़ेदार कंटेस्टेंट्स की जोड़ी ने OTT BIGG बॉस सीजन 2 में मसाला और एंटरटेनमेंट का फुल ऑन तड़का दिया है। आपको बता दें कि सलमान खान के शो ने फैंस को इस बार काफी एंटरटेनमेंट दिया है पर अब ये सवाल उठता हैं कि फिनाले कौन जीतेगा, बिग बॉस फैंस के जहन में बस यही सवाल है चल रहा है।
फिनाले आज
जिस समय का सबको बेसब्री से इंतज़ार था आखिर वो समय आ ही गया। जी हाँ, आपको बता दें कि आज OTT BIGG BOSS सीजन 2 का फिनाले है। आज ही वो दिन है जिस में 8 हफ़्तों का सफर खत्म हो जायेगा। 14 अगस्त यानी आज सलमान खान के शो ‘बीबी ओटीटी सीजन 2’ का ग्रैंड फिनाले है। बिग बॉस तो सालों से फैंस का फेवरेट रहा है, शो को TRP भी जमकर मिली। इस साल का सीजन काफी मजेदार और एंटरटेनमेंट से भरा रहा। ओटीटी सीजन 1 की शुरुआत हुई जिसे करण जौहर ने होस्ट किया। ओटीटी का तड़का रियलिटी शो में तो खूब मचा, लेकिन बात नहीं बनी। पहला ओटीटी सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और गुमनामी के अँधेरे में गुम सा गया पर सीजन 2 की शुरुआत से ही BIGG BOSS OTT सीजन 2 ने कमाल कर दिया और TRP खूब बटोरी।
कौन – कौन है TOP 5 फाइनलिस्ट
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में पूजा भट्ट, एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान ,बेबिका धुर्वे ने एंट्री पाई है। इन पाचों में से कोई एक ट्रॉफी जीतेगा। बता से की एल्विश यादव इस सीजन में वाइल्डकार्ड एंट्री थे और अगर एल्विश शो जीतेंगे तो इतिहास रचियता बनेगे क्यों कि आज तक BIGG BOSS के इतिहास में वाइल्डकार्ड एंट्री वाला कंटेस्टेन्ट नहीं जीता है । पांचो ने अपना बेस्ट प्रोफॉर्मन्स गेम में दिया है। मनीषा रानी कि चुलबुली और क़ातिलाना अन्दाज ,अभिषेक का स्वेग , एल्विस का सिस्टम , पूजा भट कि मानवता ,बेबीका का शोर शराबा जनता को काफी पसंद आया है। मिडिया रिपोट्स के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा हैं कि BIGG BOSS SEASON 2 के ग्रैंड फिनाले में शाहरुख खान संग दीपिका पादुकोण अपने अपकमिंग फिल्म “जवान” को प्रमोट करने आ सकते है। अगर ये रिपोर्ट सही निकली तो सलमान और शाहरुख खान के फैंस दोनों को साथ एक ही मंच पर देख सकते है।