कल का दिन भारत के लिए इतिहास रच गया। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रन से रौंद दिया । जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के कोहिनूर हीरो से मिले 357 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 128 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कुलदीप यादव ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के पांच विकेट झटके। जहा जीत के बाद पूरा देश खुशिया मना रहा है तो वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम को यादगार जीत पर बधाई दी।
बारिश कि बर्बादी के बाद जीत का स्वाद
एशिया कप 2023 का सफर कभी तूफानी रहा जहा बारिश ने मैच कि डेट्स आगे कि तो वही कल इंडियन क्रिकेटर्स ने जम कर पाकिस्तानियो को धोया। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 228 रन से रौंदा। मैच का आखरी पड़ाव शानदार रहा। भारतीय टीम की धमाकेदार जीत पर पूरा देश खुशिया मना रहा है। भारतीय टीम कि शानदार जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गदगद हो गए हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए रोहित एंड कंपनी को बधाई दी है। दरअसल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर अमित शाह से अखिलेश यादव तक ने दी बधाई।
कुलदीप का पांच दाव
आपको बता दें कि बल्लेबाजों के धांसू प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी खूब रंग जमाया। जहा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने शुरुआती ओवर्स में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रखा। तो वहीं, कुलदीप यादव ने अपनी घूमती धमाकेदार गेंदों पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाया। कुलदीप ने अपने 8 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन खर्च किए और पाकिस्तान कि पांच विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने भी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए बाबर आजम को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई, तो शार्दुल ठाकुर ने रिजवान का विकेट झटका।