REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हाल ही में दिए अपने विवादित बयान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है l कई और बड़े अभिनेताओं और निदेशको ने उनके विवादित बयान पर उन्हें तंज कसा है l अब इस मामले पर नाना पाटेकर ने पलटवार कर नसीरुद्दीन शाह को करारा जवाब दिया है l
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में Gadar 2, The Kerala Story और The Kashmir Recordsdata जैसी फिल्मों को लेकर टिप्पणी की l नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये हताशापूर्ण है कि कश्मीर फ़ाइल्स जैसी फ़िल्में इतनी लोकप्रिय हैं l वह तब सुर्खियों में छाए जब उन्होंने दावा किया कि Gadar 2, The Kerala Story और The Kashmir Recordsdata जैसी फिल्मों को बड़े पैमाने हिट होते देखना उन्हें परेशान करने वाला होता है l
The Kashmir Recordsdata के निदेशक का नसीरुद्दीन को पलटवार
बता दें कि इस विवादित मामले ने रफ्तार तब पकड़ी जब फिल्म The Kashmir Recordsdata के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने नसीरुद्दीन की टिप्पणी का करारा जवाब दिया l उन्होंने कहा कि “शायद नसीरुद्दीन साहब अपनी आखिरी फिल्म की ‘सच्चाई’ से अवगत हो गए हैं l शायद दिग्गज एक्टक को आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद है l”
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भड़के नाना पाटेकर
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर जहां विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें करारा जवाब दिया वहीं अब हाल ही में नाना पाटेकर से नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी को लेकर उनके विचारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं नसीर की बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं l क्या आपने नसीर से पूछा कि उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? मेरे अनुसार, राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और यह कोई बुरी बात नहीं है l” राष्ट्रवाद के नाम पर बात का बतंगड़ बनाकर पैसे कमाना भी गलत है l फिल्मों में जो जैसा है वैसा दिखाना चाहिए, यदि डॉक्यूमेंट्री है तो डॉक्यूमेंट्री दिखाओ l जब हम सत्य घटना पर फिल्म बनाते हैं तो सब कुछ वैसा ही सत्य दिखाना चाहिए, वरना गलत दिखाने पर लोग सवाल करेंगे कि ये गलत कैसे दिखाया l उन्होंने कहा “गदर जिस तरह की फिल्म है, उसमें उसी तरह का कंटेंट होगा और मैंने ‘द केरला स्टोरी’ नहीं देखी है, इसलिए मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता l नसीर ने जिन-जिन फिल्मों में काम किया है, क्या मैं नसीर से उन सभी फिल्म के मुद्दे की बात कहूं? मैं जब भी कोई फिल्म करता हूं तो अपने विषय जानता हूं l”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नाना पाटेकर जल्द ही विवेक अग्निहोत्री ‘द वैक्सीन वार’ में नजर आने वाले हैं l