ए आर के फाउंडेशन और विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा इंस्पायरिंग इंडियंस अवार्ड्स 2023 का आयोजन लाजपत भवन ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में देश समाज के लिए कार्य करने वाले लोगो को रक्त वीरों को और स्माजसेवियो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर असिस्टेंट कमीशनर पीलीभीत प्रदीप सिंह,लेबर कमिश्नर कानपुर आदर्श शर्मा ,आर सी बंसल,पद्मश्री अजय मांडवी जी ने शिरकत की।
ए आर के फाउंडेशन की पूरी टीम इस इवेंट की होस्ट रही। खास मेहमान के तौर पर राहुल त्रिपाठी,मोहित बजाज,रांझणा,सीमा त्रिपाठी, कुशांक चौहान,परवीन वर्मा,चाणक्य देव,डॉक्टर मीनू गबरानी,सविता ठाकुर,वर्षा चौहान,जतिन चौहान, अनूप सिंह परिहार,विकास चौहान,आशीष चौधरी,कैलाश ,कनिष्का बंसल,रोहित पांडे, डॉक्टर हरीश रावत,मुकेश पांडे जी,राजेश चौहान, एस पी जून,भुवनेश कुमार गोयल, कविता ने शिरकत की,इस कार्यक्रम में NCS द्वारा एक शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया।
सहयोगी के तौर पर भविष्य कंस्ट्रक्शन,अदिति शाइन ,शांति केयर ग्लोबल हॉस्पिटल, रास प्रोडक्शन ,कन्यादान बाय रांझणा,वर्मा पैथोलॉजी लैब्स और शियारा डिजाइनर की रही।जिसकी कोरियोग्राफी अंजू सिंह ने की।कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 51 सामाजिक कार्यकर्ताओं,रक्तवीरों एवम अचीवर्स व्यक्तित्वों को इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।जिनमे लगभग सभी क्षेत्रों से लोग शामिल थे ।
शो को होस्ट फेमस एंकर रितिका और आयोजक नीलिमा ठाकुर ने किया। सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर डॉक्टर प्राची वी रायजदा ,टी वी एक्ट्रेस श्वेता ओझा,सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सियारा, सिंगर सागर कथा व कविता ने शिरकत की,कार्यक्रम की आयोजक नीलिमा ठाकुर निरंतर कई सालो से गली गांव देहात से ऐसे लोगो की जीवनियां लिख कर उनको मंचों के जरिए देश समाज के समक्ष लाने का प्रयत्न करती रहती है।