भारतीय वायु सेना ने 156 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट प्रचंड हेलीकाप्टर की मांग रखी है। कहा जा रहा है की भारतीय वायुसेना की इस मांग को जल्द ही स्वीकृति दी जाएगी। इससे भारतीय वायुसेना में जबरदस्त इजाफा होगा। इसकी अधिकतम रेंज 268 प्रति घंटा है। जानकारी के मुताबिक 156 स्वदेशी प्रचंड लाइट कॉम्बैट में से 66 हेलीकाप्टर वायुसेना को मिल सकते है,और 90 प्रचंड हेलीकाप्टर भारतीय थल सेना को मिलेंगे।
जानकारी के लिए बता दे अभी वायुसेना और थलसेना दोनों को मिलाकर भारतीय सेना के पास केवल 15 हेलीकाप्टर है। इनमे से 10 हेलीकाप्टर वायुसेना के पास है और 5 हेलीकाप्टर थल सेना के पास है। भारतीय सेनाओ ने अपने इन स्वदेशी हेलीकाप्टर को पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात किया है।
जानकारी के मुताबिक अब नए हेलीकाप्टर भी चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय सेना द्वारा तैनात कराये जायेंगे। यह गौरवीए बात है की भारतीय वायुसेना सेना हेलीकाप्टर के साथ युद्धाभास कर चुकी है। भारतीय रक्षक विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तानी सीमा पर इसका पहला स्क्वाड्रन तैनात कर दिया गया है। जिससे भारतीय सीमा सुरक्षा सेना के लिए सुविधाजनक हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक स्वदेशी हेलीकाप्टरो को सात अलग अलग पहाड़ी इलाको में तैनात किया जायेगा। हेलीकोप्य्टर में 2 लोगो की बैठने की जगह होगी पूरे सामान के साथ इसका वजन 5,800 किलोग्राम होगा और यह 16,400 फीट तक की उचाई पर टेकऑफ कटर सकता है। इन हेलीकाप्टर में इसमें राकेट, मिसाइल, और बम लगाए जा सकते है।