REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT
यह जो तारीख मैं आपको बताने वाली हूँ उसको आप नोट कर लीजिए क्योंकि यह आपके बहुत काम आने वाली हैं l दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को हो सकता हैं आपका वॉट्सऐप काम करना बंद कर दे l हो सकता हैं कि आप 24 अक्टूबर के बाद अपना वॉट्सऐप यूज़ ना कर पाए l ऐसा इसलिए क्योंकि कि यह अपने यूज़र के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़ कर अपडेट देता रहता है l ऐप को लगातार लेटेस्ट अपग्रेड भी मिलते रहते हैं l इसके चलते अब वॉट्सऐप नए अपडेट के साथ आया हैं l ऐसा क्यों? आइए समझाती हूँ आपको,,
आपको बता दें कि वॉट्सऐप अभी तक केवल उन्हीं स्मार्ट फ़ोन में काम करता हैं जिनका एंड्रॉयड वर्जन 4.1 हैं l यह ऐप जल्द ही पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर काम करना बंद कर देगा l जानकारी के लिए बता दें फिलहाल वॉट्सऐप उन एंड्रॉयड फोन पर काम कर रहा है जिनका वर्जन 4.1 या उससे नया है l
किस फोन पर चलेगा वॉट्सऐप जानिए?
बता दें कि 24 अक्टूबर से वॉट्सऐप सिर्फ एंड्रॉयड 5.0 या नए वर्जन वाले फोन पर ही काम करेगा l इसके अलावा अगर आप आईफोन यूज़र हैं तो आपका डिवाइस iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता होना चाहिए l
ऐसा क्यों जानिए?
बता दें ऐसा इसलिए है क्योंकि न केवल वॉट्सऐप, बल्कि कई दूसरे ऐप भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देते हैं l इसके अलावा नए सिक्योरिटी अपडेट के बिना आपका फोन साइबर खतरों के प्रति संवेदनशील हो जाता है l बता दें बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जिन्होंने पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर काम करना बंद कर दिया हैं l ऐसा इसलिए क्योंकि वह सॉफ्टवेयर पुराने हो चुके हैं l ऐसे में साइबर अटैक का बहुत ज्यादा खतरा रहता हैं l आप सिक्योर रह सके उसके इसलिए आपको अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करना बेहद ही जरुरी हैं l
कैसे करे अपने फोन का एंड्रॉयड वर्जन?
बता दें कि सबसे पहले आपको फोन की Setting में चले जाना हैं l फोन सेटिंग में आपको About Phone का ऑप्शन दिखेगा उस पर click on on करना उसके बाद आपको Mannequin का ऑप्शन मिलेगा इससे आपको पता चलेगा कि आपके फोन में कौन सा एंड्रॉयड वर्जन काम कर रहा हैं l
अब जल्दी से बिना देर किए इसे चेक कर लीजिए अगर यह बहुत पुराना हैं तो अपना फोन आप बदल सकते हो l क्योंकि 24 अक्टूबर के बाद से आपके फोन में थोड़ी सी मुश्किल होने वाली हैं l