राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसने सबको हैरान कर दिया हैं l राजस्थान पुलिस की नकली महिला SI के सोशल मीडिया पर ज्वॉइनिंग लेटर के साथ वर्दी में फोटो डालने का मामला सामने आया है। राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण एकादमी में दो साल तक ट्रेनिंग लेती रही। इस मामले में शास्त्री नगर थाने में नकली महिला SI के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (शास्त्री नगर) किशोर सिंह कर रहे है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर नकली महिला उपनिरीक्षक सुर्ख़ियो में बनी हुई हैं l युवती मोना बुगालिया फर्जी थानेदार बनकर सबको गुमराह करती रही। पुलिस अफसरों के साथ टेनिस खेलती रही और मोना बुगालिया की हकीकत सामने आई तो हर कोई चौंक गया। आरोपी मोना बुगलिया ने राजस्थान पुलिस के उपनिरीक्षक के बैजेज, स्टार व कमिश्नरेट जयपुर का फोर्स कलर भी पहन रखा था। SI नहीं होते हुए भी अपने मोबाइल नंबर से विभिन्न वाट्सऐप ग्रुप व सोशल मीडिया पर नकली SI पद धारण कर चैटिंग में अनर्गल टिप्पणी भी की है। फेक ज्वाइनिंग लेटर भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया। सोशल मीडिया के जरिए पता चलने पर नकली महिला उप निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
बता दें कि जयपुर के शास्त्रीनगर एसएचओ किशोर सिंह के अनुसार राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण एकादमी (आरपीए) के संचित निरीक्षक रमेश मीणा ने 29 सितंबर को मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें बताया कि मोना बुगालिया नाम की युवती ने फर्जी एसआई बनकर ट्रेनिंग कर ली। इसने राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा दी थी। चयन नहीं होने के बावजूद मोना ने यह खबर फैला दी कि वह राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बन गई। मोना बुगालिया नागौर जिले के गांव निम्बा का बास की रहने वाली है। ट्रक चालक की बेटी है। पुलिस ने मोना बुगालिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।