दिल्ली मेट्रो का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसने बेशर्मी और अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी हैं l जी हां, इन दिनों एक कपल ने मेट्रो में ऐसा कारनामा कर दिया कि पब्लिक ने मुंह ही फेर लिया। आइए जानते हैं कपल ने ऐसा क्या किया?
आपको बता दें कि इन दिनों ‘दिल्ली मेट्रो’ अपनी सर्विस से ज्यादा कुछ यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतों के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। रोमांस से लेकर डांस, लड़ाई-झगड़ा और पता नहीं क्या-क्या देखने को मिलता है। परन्तु इस बार ना रोमांस ना लड़ाई-झगड़ा और ना ही डांस देखने को मिला इस बार तो इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती मेट्रो कोच की सीट पर बैठी है जबकि युवक उसके सामने फर्श पर बैठा है। वह एक ड्रिंक खोलता है और उसे लड़की के मुंह में डालता है। इसके बाद एक अजीब खेल शुरू होता है। जी हां, लड़की उस ड्रिंक को निगलती नहीं है बल्कि अपने मुंह से युवक के मुंह में थूक देती है। इसके बाद लड़का उल्टा उस ड्रिंक को लड़की के मुंह में थूक देता है। यह प्रक्रिया कुछ देर तक चलती है और अंत में उस ड्रिंक को लड़का निगल लेता है। दोनों कपल्स की यह वाहियात हरकत देख कर सभी यात्री अपना मुंह फेर लेते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं l लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आई और यही वजह है कि लोगों ने कपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की इस वायरल वीडियो पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा हैं कि क्या अब दिल्ली मेट्रो बंद कर देना चाहिए? या यह एक मनोरंजन का अति उत्तम स्थान है? एक शख्स ने लिखा कि मेट्रो में सफर करना अब सुखद अनुभव नहीं रह गया है। वही दूसरी तरफ एक ने DMRC को टैग करते हुए लिखा – यही सब देखने के लिए मेट्रो में बैठे हैं। इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
बता दें DMRC ने इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि अगर उनके आसपास या सामने ऐसी कोई घटना होती है तो वे तुरंत मेट्रो प्रशासन से संपर्क करें। इस पर पुरंत ऐसे लोगो पर कार्रवाई की जाएगी।