अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में तोषू और पाखी का पति अधिक गवाही देने से इंकार कर देंगे, जिसे सुनकर अनुपमा और वनराज को बड़ा धक्का लगेगा। समर के मौत के बाद अनुपमा के परिवार में रिश्ते बदले हुए दिखेंगे।
अनुपमा अपकमिंग एपिसोड
बता दें अनुपमा सीरियल के उपकमिंग एपिसोड आप देखेंगे कि समर की मौत के बाद पुरे शाह परिवार में गमहीन माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन अब अनुपमा का रौद्र रुप दर्शक को अपकमिंग एपिसोड्स में देखने मिलेगा क्योंकि कि अनुपमा अपने बेटे समर को इंसाफ दिलाने के लिए अब एड़ी चोटी का जोर लगाती दिखेगी। वहीं एक्स हस्बैंड वनराज शाह और पति अनुज कपाड़िया, अनुपमा का साथ देते हुए और कदम से कदम मिलते हुए नजर आएंगे। हालांकि सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो को देख फैंस को अनुपमा को मिले हर बार धोखे की याद आ गई है, जो कि इस बार उसके बच्चे यानी कि पाखी और तोषू ने दिया है।
अनुपमा के बच्चो ने छोड़ा उसका साथ
बता दें कि हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में पाखी, अनुपमा से कहती है कि अधिक चश्मदीद गवाह के तौर पर पुलिस को बयान नहीं देगा। बता दें इसे सुनकर वनराज कहता है कि उसने और तोशू ने साबित कर दिया है कि चाहे वे परिवार के कितने भी करीब क्यों न हों, जब उनके प्रियजन की मृत्यु हो जाती है तो उन्हें अपनी जान का डर होता ही है उनका खून पानी हो जाता है। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस जरुर कहेंगे कि किस्मत में धोखे अनुपमा की लाइफ में जरुर लिखे हैं। बता दें अनुज भी समर के कातिलों को सजा दिलाने के लिए अनुपमा के साथ हर कदम पर साथ खड़े रहने की बात करता हुआ नजर आता है। सायद समर को इंसाफ दिलाने के सफर में अनुपमा और अनुज फिर से करीब आ सकते है।