इजरायल और हमास के बीच हुआ युद्ध अब खतरनाक मोड़ लेता नजर आ रहा हैं l इसी बीच रविवार 15 अक्टूबर को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद देश की आपातकालीन सरकारी कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की l कैबिनेट ने दक्षिणी इजरायल पर आतंकवादियों के हमले में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया l
बता दें कि बैठक के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम एकजुट होकर चौबीस घंटे, टीम वर्क के साथ काम करते हैं l हमारे अंदर की एकता लोगों, दुश्मन और दुनिया को एक स्पष्ट संदेश देती है l 13 अक्टूबर बुधवार को वहीं एक शीर्ष विपक्षी इजरायली राजनेता ने घोषणा की कि वह नेतन्याहू के साथ युद्धकालीन एकता सरकार में शामिल होने के लिए किए गए समझौते की वजह से पहुंच गए हैं l
एक मिनट के लिए सारे मंत्रियों ने रखा मौन
बता दें कि इजरायल के पूर्व रक्षामंत्री और सैन्य प्रमुख बेनी गैंट्ज़ ने नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि वह पांच सदस्यीय युद्ध-प्रबंधन कैबिनेट तैयार करेंगे l लड़ाई जब तक जारी रहेगी सरकार कोई भी कानून या निर्णय पारित नहीं करेगी जो युद्ध से जुड़ा न हो l इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक में कहा कि मैं सरकार के सदस्यों से हमारे देश के लोगों और हमारे नायक सेनानियों की याद में एक मिनट का मौन रखने के लिए आग्रह करता हूं, जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है l पीएम के इस आग्रह पर बैठक में मौजूद सारे मंत्रियों ने एक मिनट का मौन रखा l नेतन्याहू ने इसी दौरान कहा कि यह राष्ट्रीय आपातकालीन सरकार की पहली बैठक है l
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध से देश में सभी लोग बहुत क्रोधित हैं l बैठक के बीच बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैंने हमारे अद्भुत सेनानियों को देखा जो अब अग्रिम पंक्ति में हैं, वे जानते हैं कि पूरा देश उनके पीछे है l वह कार्य की भयावहता को समझते हैं l वे खून पीने वाले राक्षसों और जो हमें नष्ट करना चाहते हैं उनका सफाया करने के लिए किसी भी पल कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं l अगर हमास ने सोचा कि हम टूट जाएंगे तो ऐसा नहीं है l हम हमास के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे l