करवा चौथ व्रत इस साल 01 नवंंबर को रखा जा रहा है। हर साल करवा चौथ व्रत कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है l यह व्रत सभी सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए रखती हैं l
बता दें कि कार्तिक मास की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है l करवा चौथ का व्रत इस साल एक नवंबर को रखा जाएगा l इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर एक नवंबर रात 9 बजकर 19 मिनट तक है l यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं l ऐसा माना जाता हैं कि यह व्रत काफी कठिन होता हैं l इस व्रत में पूरे दिन बिना जल के रहना पड़ता है l इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना के साथ पूजा करती हैं।
करवा चौथ व्रत पूजन विधि
बता दें कि हर सुहागन स्त्री के लिए यह करवा चौथ व्रत बहुत खास होता हैं l मान्यताओं के अनुसार, ऐसा माना जाता हैं कि सबसे पहले देवी पार्वती ने शिव जी के लिए यह व्रत रखा था l करवा चौथ का व्रत करवा माता और शिव परिवार को समर्पित है। साथ ही ऐसी मान्यता भी हैं कि द्रौपदी ने भी पांडवों को संकट से मुक्ति दिलाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था l इस व्रत को लेकर ऐसा कहा जाता हैं कि यह व्रत विवाह के 16 या 17 सालों तक करना अनिवार्य होता है l
आपको बता दें कि यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है l मान्यताओं के अनुसार, जो महिलाएं इस व्रत को रखती हैं, उसके पति की उम्र लंबी होती है l साथ ही कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को कर सकती हैं. ऐसा करने से उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है l
करवा चौथ तिथि और शुभ मुहूर्त
ऐसा कि आपको शुरुआत में बताया गया हैं कि करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है l इस साल यह व्रत 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर एक नवंबर रात 9 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगा l करवा चौथ के व्रत वाले दिन यानी एक नवंबर को चंद्रोदय 8 बजकर 26 मिनट होगा l उदयातिथि के अनुसार, करवा चौथ का उपवास एक नवंबर बुधवार को रखा जाएगा l वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 44 मिनट से 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा l