‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं l उन पर कुछ संगीन आरोप लगे हैं l इसी बीच उन्हें रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में देखा गया। जहां उन्होंने खुद पर लगे आरोपों के बारे में बिग बॉस 17 के होस्ट सलमान से बात की l इस पर सलमान ने भी उन्हें एक सलाह दी।
आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव शुक्रवार को शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आए l वहां पर उन्होंने सलमान खान को बताया कि वो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ की ट्रॉफी क्यों वापस करना चाहते थे। इसी के चलते वह चर्चा में आ गए हैं l हाल ही के शो में उन्होंने होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया, जहां भाईजान ने उन्हें ‘निगेटिविटी’ को लेकर उन्हें एक सलाह दी। सलमान खान ने भविष्य को लेकर एल्विश को समझाते हुए कहा कि जब आदमी एक मुकाम पर पहुंचता है तो जलन और खुंदकबाजी होती है। इसकी परवाह मत करो। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन दोनों का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं l
क्यों आए एल्विश बिग बॉस 17 में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव और मनीषा रानी अपने नए गाने को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 17 में आए थे l सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर एल्विश यादव शुक्रवार को शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आए l वही एल्विश ने सलमान खान को कहा कि वो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ की ट्रॉफी वापस करना चाहते हैं l इस पर सलमान खान ने एल्विश यादव से पूछा कि वो ट्रॉफी वापस करना चाहते थे तो कहां है वो? इस पर एल्विश हंस देते हैं और उन्हें बताते हैं कि उन्होंने ट्रॉफी वापस करने की बात क्यों कही थी।
आखिर क्या थी ट्रॉफी लौटाने की वजह
बता दें जब एल्विश ने सलमान से कहा कि वह अपनी विनर वाली ट्रॉफी वापस देना चाहते हैं उन्होंने कहा कि “थोड़ी निगेटिविटी फैल रही थी ऑनलाइन कि किसी ने कुछ करा पीछे से, मेरे ऊपर मीम्स बनवाए, थोड़ी उल्टी पीआर करवा दी। तो उसके चक्कर में मैं ऐसा था कि अगर ये ट्रॉफी के चक्कर में हो रहा है तो मेरे से ये ट्रॉफी ले लो लेकिन ये सब निगेटिव बातें मत फैलाओ।” वहीं दूसरी तरफ सलमान एल्विश को समझाते हुए कहते हैं, “एक आदमी जब मुकाम पर पहुंच जाता है तो जलन और खुंदकबाजी ये सब शुरू हो जाता है। मतलब कि मैं एक मुकाम पर पहुंच गया हूं, सक्सेसफुल हो गया हूं तो इन सबकी परवाह मत करो।”
एल्विश पर किस मुद्दे को लेकर आरोप लगे?
बता दें एल्विश यादव पर रेव पार्टी और सांपों के जहर की तस्करी का आरोप लगा है। जब यह मामला सामने आया तो हंगामा मच गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एल्विश ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी। उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि उनके ऊपर जो इल्जाम लगे हैं, वो बेबुनियाद हैं। वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।