करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण 8’ हर एपिसोड में कुछ न कुछ रोचक राज से पर्दा उठता ही हैं अब जो बेहद मजेदार होता जा रहा हैं l अपने इस शो के जरिए करण जौहर स्टार्स के निजी जीवन की अनसुनी बातों से पर्दा उठाने की कोशिश करते हैं, जो फैंस को हमेशा पसंद आता है। आपने देखा कि इस सीजन दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की अनदेखी शादी के वीडियो को लेकर भी करण के शो में कई राज़ो से पर्दा उठा था l वैसे ही सारा अली खान-अनन्या पांडे की ओरी पर चर्चा भी शामिल हैं l बता दें कि अब करण जौहर के सामने शो के अगले एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन होंगे, जिनके सामने निर्देशक ने सलमान खान को लेकर एक खुलासा किया है।
सलमान को लेकर यह क्या कहा करण जौहर ने?
बता दें कि इस बार ‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड में निर्देशक के दो सबसे चहेते स्टूडेंट्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन काउच पर बैठे नजर आएंगे। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की रिलीज के करीब 11 साल बाद स्क्रीन पर एक-साथ आ रहे l इस बार दोनों स्टार्स करण के साथ शो में खूब मस्ती मजाक करते नजर आएंगे। हाल ही में जो प्रोमो रिलीज किया गया हैं उसमे आप देख सकते हैं कि तीनों सलमान खान पर भी चर्चा करते नजर आ रहे हैं। नए एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर से सवाल किया और उनसे पूछा, ‘आप सलमान खान को किसी फिल्म के लिए हां कहने के लिए किस तरह से मनाते हैं?’ इस पर करण ने जवाब दिया, ‘भीख मांगो, उधार लो, चोरी करो।’
जानिए किस डेट को होगा नया एपिसोड
बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया। करण जौहर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘लड़के वापस आ गए!!! सौम्य, पागलपन और प्यार… बने रहें क्योंकि वे एक तूफान खड़ा कर रहे हैं!! हॉटस्टार स्पेशल कॉफी विद करण सीजन 8 का नया एपिसोड 23 नवंबर को केवल डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगा!’ सलमान के ऊपर चर्चा करने के अलावा तीनों एक साथ खूब मस्ती करते नजर आएंगे l