भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था l महिला पहलवानों उनके खिलाफ कोर्ट में भी अपनी याचिका दायर की थी लेकिन बृजभूषण के खिलाफ कोई भी सबूत ना मिलने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया l जिसके चलते महिला पहलवानों को इंसाफ नहीं मिल पाया l ऐसे में अब भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को चुना गया हैं l इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बनने के कुछ देर बाद ही 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने की घोषणा कर दी l बता दें कि साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वह बृजभूषण के करीबी की अध्यक्षता में कुश्ती में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगी l
बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध
बता दें कि चुनावों के नतीजे शीर्ष सभी पहलवानों बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के लिए निराशाजनक हैं l ऐसा इसलिए क्योंकि बृजभूषण के खिलाफ उनका विरोध-प्रदर्शन व्यर्थ हो गया l जानकारी के लिए बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध करने वाले पहलवानों में साक्षी मलिक भी शामिल थी l WFI में बदलाव के लिए साक्षी मलिक समेत कई नामी पहलवानों ने आक्रामक होकर अभियान चलाया था लेकिन उन्हें कुश्ती जगत का समर्थन नहीं मिला l अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण का एक करीबी अध्यक्ष बना है l बता दें कि इन सभी पहलवानों ने बृजभूषण पर कथित रूप से जूनियर पहलवानों सहित महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था l
साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने पर क्या हैं बृजभूषण का बयान ?
बता दें कि पूर्व WFI बृजभूषण शरण सिंह का साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने के बाद एक बयान सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं l जब साक्षी मलिक के संन्यास के बाद में पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने इसका जवाब देते हुए मीडिया से कहा कि ” मुझे इससे क्या लेना देना भाई l” इतना बोलने के बाद बृजभूषण फिर वह वहां से चले गए l
भारतीय कुश्ती चुनाव
आपको बता दें कि गुरुवार को पूर्व WFI बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह डब्ल्यूएफआई के कई बार लंबित हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर आसान जीत दर्ज करने में सफल रहे l संजय के पैनल के सदस्यों ने अधिकतर पद पर आसान जीत दर्ज कराई l उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय को 40 जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अनिता श्योराण को सिर्फ सात मत मिले l