बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मलाइका अरोड़ा हैं l मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर का रिश्ता दुनिया से छुप नहीं पाया हैं l सभी जानते हैं कि मलाइका और एक्टर अर्जुन कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं l लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के ब्रेकअप को लेकर काफी अफवाहें उड़ी l इन सभी अफवाहों के दौरान मलाइका ने शादी करने की इच्छा जाहिर की है l हाल ही में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें जज रह चुकी मलाइका से उनकी शादी को लेकर काफी सवाल किए गए l आइए जानते हैं मलाइका और अर्जुन कपूर के रिश्ते का सच l
मलाइका ने अपनी शादी को लेकर किया खुलासा
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा के एक्स पति अरबाज खान ने एक मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की है l इसके बाद से ही अब सोशल मीडिया पर मलाइका की शादी को लेकर भी खबरें लगातार सामने आ रही हैं l हाल ही में सोनी टीवी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में फराह खान ने मलाइका से एक सवाल पूछा कि 2024 में क्या आप सिंगल पेरेंट से डबल पेरेंट एक्ट्रेस बनने वाली हैं? इसका जवाब देते हुए मलाइका कहती हैं कि क्या फिर से मुझे किसी को गोद में लेना पड़ेगा? इसी बीच सभी हंसने लगते हैं और वे वापस से कहती हैं इसका मतलब क्या है? इसके बाद गौहर खान बीच में बोलती हैं कि इसका मतलब है कि क्या आप शादी करने जा रही हैं l इसके बाद मलाइका ने खुले तौर पर प्रस्ताव रखा उन्होंने कहा कि अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करूंगी l इसके बाद फराह बोलती हैं कि बहुत सारे हैं l इस पर मलाइका ने कहा कि जब मैं कह रही हूं कि कोई है मतलब कोई पूछे शादी के लिए तो मैं कर लूंगी शादी l इसके बाद फरहा ने फिर कहा कि कोई भी पूछेगा तो आप हां कहेंगी?
मलाइका और अर्जुन लंबे वक्त से कर रहे हैं डेट
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2019 से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रिलेशनशिप में है l अक्सर ही दोनों पब्लिकली एक दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं l इसके साथ ही अपने खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं l हालांकि साल 2023 की शुरुआत में दोनों के अलग होने की खबरें काफी वायरल हुई हैं इसके बावजूद भी दोनों को साथ ही देखा गया है l इन सभी के बीच अर्जुन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला की डेटिंग की भी अफवाह फैली थी, जिसे दोनों ने सिरे से नकार दिया था l