आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि अयोध्या के दौरे पर हैं l यहां पर वह पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे l अयोध्या के इस एयरपोर्ट का नाम रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखा गया है l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया l जानकारी के लिए बता दें कि PM मोदी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के अलावा नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे l प्रधानमंत्री इसके साथ-साथ कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी देश को समर्पित करेंगे l प्रधानमंत्री 1 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे l इसके साथ ही प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं l
भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन तैयार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचकर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे l इसके साथ ही वह यहीं से नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे l री-डेवलप कर अयोध्या रेलवे स्टेशन को शानदार रूप दिया गया हैं l स्टेशन बिल्डिंग IGBC सर्टिफाइड ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग है l स्टेशन के लिए तीन मंजिला मुख्य बिल्डिंग बनाई गई है, जिसमें एस्क्लेटर, लिफ्ट, फूड प्लाजा, पूजा की दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम और वेटिंग हॉल जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं l प्रधानमंत्री अयोध्या और इसके आसपास से जुड़े क्षेत्र के विकास के लिए 11,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे l यूपी को कुल मिलाकर 15,700 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा l