बॉलीवुड में आपने बहुत सी शानदार और दिलचस्प रीति रिवाजों से भरपूर शादियां देखी होंगी लेकिन हाल ही में बॉलीवुड में बिना रीति रिवाजों, बिना रस्मों के एक जानी-मानी हस्ती की बेटी की शादी हुई हैं l जी हां, यह शादी आपको थोड़ा हैरान कर देगी क्योंकि ना घोड़ी, ना बारात, न ही दूल्हे का शेरवानी लुक… कुछ ऐसे ही अंदाज में आमिर खान के बेटी आयरा की शादी हुई हैं l आमिर खान के बेटी आयरा और दामाद नुपुर ने कुछ अनोखे अंदाज में अपनी शादी को सेलिब्रेट किया l आयरा और नुपुर ने ना पुराने रिवाजों को फॉलो किया और ना ही कोई तामझाम किया l
आयरा और नुपुर हुए ट्रोल
आपको बता दें कि अब सोशल मीडिया पर ट्रोल सेना को मिर्च मसाला मिल गया हैं l सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा दूल्हेराजा के लुक पर हो रही हैं l नुपुर शिखरे 8 किलोमीटर दौड़कर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे l इस दौरान जिम वियर में ही वह दिखे l न तो बारात थी, न ही घोड़ी न ही दूल्हेराजा की शेरवानी l ये देखकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई कि आमिर खान के दामाद ने भला क्या नौंटकी की है l इस वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं l वहीं दूसरी तरफ यह चर्चा हो रही हैं कि वह शेरवानी पहने या नहीं, ये उनकी मर्जी है. ये उनकी शादी है l कहते हैं न जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी. तो बस यही बात यहां एकदम फिट होती है l
नुपुर और आयरा ने की मिसाल कायम
नुपुर और आयरा की शादी अब देशभर में सुर्खियों में बनी हुई हैं l जैसा कि आप जानते हैं कि नुपुर हिंदू हैं और आयरा मुस्लिम. लेकिन ये शादी न तो हिंदू रीति रिवाज से हुई, न ही मुस्लिम न ही क्रिश्चन l यह शादी प्यार और खुशियों के तौर तरीके से हुई है l देखा जाए तो इस शादी को अगर नफरती चश्मा हटाकर देखे तो इसका सम्मान करना चाहिए l यह शादी खुद में मिसाल कायम करने वाली हैं l