करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन ने फिल्म की रिलीज के बाद इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई हैं l हाल ही में एक इंटरव्यू में इस किस सीन को लेकर बात की और बताया कि किस तरह उनकी भतीजी उन्हें इस सीन के लिए चिढ़ाती हैं l शबाना ने बताया कि तब्बू का कहना है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र के साथ उनके किसिंग सीन ने फिल्म इंडस्ट्री में भारी हलचल पैदा कर दी थी।
शबाना आजमी को चिढ़ाती हैं तब्बू
बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में शबाना ने बताया कि “तब्बू, जो मेरी भतीजी है, इतनी शैतान है। वे कहती है आपने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। अब सब आपकी उम्र की लड़कियां कह रही हैं कि किस होगी तो हम करेंगे।” आपने इंडस्ट्री में एक बड़ी हलचल पैदा कर दी है। सभी आपसे प्रेरित हैं और अब आपको फॉलो करना चाहती हैं। आपने इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है।”
इतना हंगामा मच जाएगा सोचा नहीं था
बता दें कि पिछले साल मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने किस सीन के बारे में बात करते हुए कहा था, ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे इतना हंगामा मच जाएगा! जब हम किस करते हैं तो लोग हंस रहे होते हैं और चियर कर रहे होते हैं l शूटिंग के समय ऐसा कोई मुद्दा नहीं था l उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि सच है कि मैंने पहले स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है, लेकिन धर्मेंद्र जैसे खूबसूरत आदमी को कौन किस करना नहीं चाहेगा?”