यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है l रिलीज होने के बाद से ही ट्रेलर को पॉजिटिव रिएक्शन ही मिल रहे हैं। हालांकि, यह ‘रामायण’ के एक्टर अरुण गोविल का पीएम नरेंद्र मोदी का रोल और पहला लुक है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया हैं l टेलीविजन पर भगवान राम का रोल करने के बाद, अरुण फिल्म में अपने लुक और परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं l
ट्रेलर में क्या हैं खास
बता दें कि इस फिल्म में अरुण गोविल के अलावा टीवी एक्टर किरण करमरकर भी गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभाते नजर आएंगे। यामी के किरदार को इस 2 मिनट 40 सेकंड के ट्रेलर में कश्मीर में ‘खोया हुआ मामला’ बताया गया है l एक खुफिया अधिकारी के रूप में उनका रोल दमदार है। किरण को नेताओं के बीच, भाषण देते देखकर हर कोई दंग रह गया है। ट्रेलर को देख कर सभी दर्शक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि फाइनली उन्हें कुछ अतरंगा देखने को मिला l
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम का किरदार
इस फिल्म में अगर बात करें यामी की भूमिका की तो यामी एनआईए में शामिल हो जाती हैं और उसे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देना होता है। यामी सरकार धारा 370 को खत्म करने करना चाहती है, चाहे फिर इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े। फिल्म में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बाद भी यामी का कैरेक्टर और सरकार दोनों को ही मजबूती से दिखाया गया है। वहीँ दूसरी तरफ शाश्वत सचदेव का बैकग्राउंड स्कोर बढ़ते तनाव को काफी बढ़िया बना रहा है।