साउथ के सबसे दमदार एक्टर रजनीकांत जेलर के बाद एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं l जी हां, रजनीकांत इस बार फिल्म ‘लाल सलाम’ के साथ वापसी कर रहे हैं l साउथ सपरस्टारर रजनीकांत की फिल्म 9 फरवरी, 2024 यानी आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं l फैंस को यह बहुत पसंद भी आ रही हैं l सोशल मीडिया पर इन फिल्म की चर्चा जोरों पर है l इसी बीच लाल सलाम को लोग ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं l इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी कर रही है l
बता दें कि फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक फिल्म ‘लाल सलाम’ ने पहले दिन थिएटर्स में 4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैं l अगर बात की जाए फिल्म के पूरे दिन के कलेक्शन कि तो ट्रेड एनालिस्ट्स की कहना है कि ‘लाल सलाम’ 8-10 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है l रजनीकांत स्टारर फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है l लेकिन फिल्म को तमिल भाषी राज्यों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है l
किसने किया फिल्म ‘लाल सलाम’ को डायरेक्ट
बता दें कि ‘लाल सलाम’ को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है l बेटी की फिल्म के लिए रजनीकांत ने उन्हें विश किया है l रजनीकांत ने एक्स अकाउंट पर लिखा- ‘मेरी प्यारी मां ऐश्वर्या को मेरा अंबु सलाम l मैं ईश्वर से दुआ करता हूं कि आपकी फिल्म ‘लाल सलाम’ एक बड़ी सक्सेस साबित होगी l’
‘लाल सलाम’ की स्टारकास्ट
बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है l इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं l