वनभूलपुरा हिंसा के बाद अब हाल ही में एक ऐसी बड़ी अपडेट सामने आई हैं l बताया जा रहा हैं कि वनभूलपुरा हिंसा के दौरान घरों की छत से पथराव करने वाली महिलाओं पर भी पुलिस जल्द शिकंजा कसेगी। दरअसल सामने आई वीडियो फुटेज के आधार पर उन महिलाओं की पहचान की जा रही हैं l मुकदमे में इन सभी के नाम शामिल कर इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ठोस सुबूत जुटाने में लगी है।
बता दें कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक 8 फरवरी को जब उपद्रवियों ने वनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में पुलिस-प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू किया, इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी l यहां तक कि महिलाओं ने बच्चों और किशोरों को भी पथराव करने के लिए उकसाया था। अभी तक पुलिस केवल पुरुषों और युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का काम कर रही थी। वहीं अब उपद्रव में शामिल होकर पथराव करने वाली महिलाओं पर शिकंजा जाएगा।
सूत्रों की मानें तो अभी तक पुलिस लगभग 50 महिलाओं की पहचान कर चुकी है। वहीं हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ में भी लगातार महिलाओं के नाम सामने आने की बात कही जा रही हैं l एसएसपी प्राद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस पथराव शुरू होने वाले क्षेत्र से लेकर पूरे वनभूलपुरा इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। ऐसा बताया जा रहा हैं कि जिन महिलाओं की पहचान होगी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि उपद्रव में शामिल होकर हिंसा भड़काने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।