समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया l बता दें शफीकुर्रहमान बर्क संभल लोकसभा सीट से सांसद थे। हमेशा उन्होंने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का मुद्दा उठाया। वह मोदी सरकार में बेशक सदन में विपक्ष के नेता के रूप में जाने जाते थे लेकिन कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की थी। हमेशा उन्होंने एक सांसद का फर्ज निभाया और लोकसभा की कार्रवाई में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उनके निधन पर सपा ने दुख जताया हैं l
शफीकुर्रहमान बर्क की पीएम मोदी ने की थी तारीफ
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों पहले शफीकुर्रहमान बर्क की तारीफ की थी l केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में शफीकुर्रहमान बर्क का जिक्र करते हुए कहा कि यह बड़ी बात है कि संभल के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क आज 93 साल की उम्र होने के बाद भी इस सदन में बैठें हैं। सदन के प्रति हर सदस्य की ऐसी ही निष्ठा होनी चाहिए। पीएम मोदी की इस बात पर पूरा सदन तालियों से गूंज उठा था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क का जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था l उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह के साथ की थी। हमेशा से ही शफीकुर्रहमान मुस्लिम समुदाय के मुद्दों को जनता के सामने लाते रहे हैं l समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह के साथ भी उन्होंने काम किया l समाजवादी पार्टी के वह फाउंडर मेंबर भी थे। वहीं उन्होंने साल 1996, 1998 और 2004 में सपा पार्टी की ओर से चुनाव लड़ते हुए मुरादाबाद लोकसभा सीट से तीन बार और संभल लोकसभा सीट पर बसपा से 2009 और सपा से साल 2019 में संभल सीट से लोकसभा सांसद चुने गए।