ऑस्ट्रेलिया से रोहित शर्मा जी और सीरत शर्मा जी के द्वारा किये जायेंगे नक्षत्र अवार्ड्स

नई दिल्ली- 6 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले रोहित शर्मा जी और सीरत शर्मा जी के द्वारा नक्षत्र अवार्ड्स का आयोजन दिल्ली के कंसीटूशनल क्लब ऑफ इंडिया में किया जा रहा है। इस अवार्ड इवेंट की सभी टिकट चंद दिनो में ही बिक चुकी है। इस इंडिया में हो रहे अवार्ड ईवेंट को व्योम इंडिया टीम जिसमें शनि संजीव, आचार्य अनिता शर्मा और एस के जोशी हैं सम्भाल रही है। रोहित शर्मा हमेशा कहते है वयोम का मंच किसी एक का नही है यह सबका मंच है। यह मंच हमारा है।

व्योम इंटरनेशनल और एस एस एस्ट्रोलॉजी की तरफ़ से नक्षत्र अवार्ड 2022 ऑनलाइन इवेंट करवाया गया जो के बहुत ही सफल रहा। यह दुनिया का पहला ऑनलाइन अवार्ड इवेंट था। इस ऑनलाइन वार्ड इवेंट में देश विदेश से लोग लाइव सेशंस में जुड़े और दर्शकों के प्रश्नो के उत्तर दिए। इस पूरे ऑनलाइन इवेंट को बहुत ही सराहा गया और इस इंटर्नैशनल व्योम के मंच से लोगों को उनके हुनर और खूबियों से दिखाने का मौक़ा मिला। व्योम इंटरनेशनल ने लाइव सेशंस के बाद अलग अलग सभी को अलग अलग सर्टिफिकेट्स से सम्मानित किया। रोहित शर्मा और उनकी धर्म पत्नी सीरत शर्मा जो ऑस्ट्रेलिया में रह रहे है और व्योम के चेयरमैन और प्रेजिडेंट है ने यह सारा कार्य किया। वो विदेश में रह कर भी अपने देश और संस्कृति से जुड़े हुए हैं।

उनका प्रयास व्योम और एस एस अस्ट्रॉलॉजी के ज़रिए लोगों को अपने वेदिक संकार और संस्कृति से जोड़ना है। रोहित शर्मा पेशे से बिज़नेसमैन और एंट्रेपरेनॉर है, उन्होंने एंजिनीरिंग की दोहरी मास्टर्स डिग्री हासिल की हुई है। साइयन्स में रुझान के साथ साथ उनका विश्वास धर्म और ज्योतिष में भी रहा। विदेश में रहने के बावजूद उन्होंने अपने धर्म संस्कृति और ज्योतिष का साथ नही छोड़ा। उन्होंने ने व्योम ओरजेंसिसशन स्थापित की जो वास्तु एस्ट्रोलॉजी और योगा Occult और मैडिटेशन पर रीसर्च और काम करती है।

उनकी दूसरी आर्गेनाईजेशन एस एस एस्ट्रोलॉजी है जो यूटूब के ज़रिए लोगों को बिलकुल मुफ़्त ज्योतिष सिखाती है। रोहित शर्मा जी ने ज्योतिष और ध्यान योग पर बहुत सारी मुफ़्त किताबें भी निकाली हैं। इस पूरे कार्य में उनकी धर्म पत्नी सीरत शर्मा उनका पूरन सहयोग देती है। सीरत शर्मा एक टीचर होने के साथ साथ संगीत, नृत्य, मॉडलिंग भी करते हैं। उन्हें मॉडलिंग में काफ़ी ईनाम मिल चुके है। सीरत शर्मा जी के लिए सबसे पहले उनका परिवार है और वो अब अपने तीन बेटे रेहान, सुहान, विहान को पूरा समय दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *