अल्लू अर्जुन और सुकुमार मचअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हो चुका हैं l आपको यह ट्रेलर देख कर खुद समझ आ जाएगा कि आखिर फिल्म का नाम ‘पुष्पा: द रूल’ क्यों रखा गया है l इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के लुक ने फैंस को अपनी तरफ आकर्षित किया l हालिया में रिलीज़ हुए ट्रेलर में अल्लू साड़ी पहने और पूरी बॉडी पर नीला रंग चढ़ाए नजर आए l अब आप सोच रहे होंगे कि यह लुक तो पहली फिल्म में भी देखा था l लेकिन ऐसा नहीं हैं उनके लुक ने इस बार फुल माहौल सेट किया हुआ हैं l
ट्रेलर में अल्लू साड़ी पहनें नजर आए
आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि एक जातरा (मंदिर उत्सव) हो रही है l इसमें कई सारे लोग मिल कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं l इसके साथ ही देवी के नाम का जाप कर रहे हैं l जिसके बाद अल्लू अर्जुन की एंट्री होती हैं l अल्लू इस टीजर में ऐसे लुक में नजर आए जो ना तो पूरी तरह फीमेल है ना ही मेल l फिल्म पुष्पा के पोस्टर में पुरुष और स्त्री दोनों का मिक्स दिखता है l जैसी उनकी दाढ़ी है, घुंघराले बाल हैं, जिस तरह वो चलते हैं बहुत ही मर्दाना लगता है लेकिन जिस तरह वो अपनी साड़ी संभालते हैं, उनकी आंखों का काजल, लंबे नाखून, घुंघरू, झुमका, चूड़ियां सब है और एक सीन में वो गुंडों को पीटते भी दिखते हैं l
बता दें कि 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ जुट गई। सभी उनकी एक झलक पाने और अपने फेवरेट एक्टर को बधाई देने के लिए बेकरार हो गए।