लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है l पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है l बीजेपी के लिए पहले चुनाव की कई सीटें कठिन रही हैं l बीजेपी को यदि 370 का लक्ष्य पाना हैं तो पहले चरण की कई अहम सीटों पर अपनी जीत दर्ज करनी होगी l
तमिलनाडु में हुई थी शिकस्त
आपको बता दें कि जिन 102 सीटों पर अब वोटिंग हो रही हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उनमें से कई सीटों पर हार गई थी l परन्तु गौर फरमाने वाली बात यह हैं कि अकेले तमिलनाडु की 35 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी पिछला चुनाव नहीं जीत पाई थी l वहीं आज (19 अप्रैल, 2024) को ही इन पर वोटिंग है l
जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग है उनमें बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और सिक्किम की एक-एक सीट ऐसी हैं, बीजेपी जहां आज तक विजय हासिल नहीं कर पाई l इतना ही नहीं केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और पुडुचेरी में भी 1-1 सीट ऐसी है जहां बीजेपी अपनी धाक जमाने में असफल रही l
आज जिन 102 सीटों पर वोटिंग है, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 102 में से 40 पर जीती l पार्टी ने 34 सीटों पर 50% से अधिक, 19 सीटों पर 30-50% के बीच और 7 सीटों पर 30% से कम वोट शेयर प्राप्त किया l