बॉलीवुड में पिछले काफी समय से एक्ट्रेस आरती सिंह की बिजनेसमैन दीपक चौहान की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रही हैं l इसी दौरान एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं l यह वायरल वीडियो आरती सिंह के बेस्ट फ्रेंड करण सिंह ग्रोवर का है, जिसमें वह दुल्हनिया को देख खुशी से शॉकिंग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं l वहीं वीडियो में करण के साथ पत्नी बिपाशा बसु भी मां के साथ नजर आ रही हैं l
दुल्हनिया बनी आरती सिंह को देख करण हुए शॉक्ड
बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस आरती सिंह और बिजनेसमैन दीपक चौहान की शादी की बहुत सारी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं l इसी बीच एक वीडियो आया जिसमे आरती सिंह का ‘जिगर का टुकड़ा’ करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु और उनकी मां उन्हें दुल्हन के लुक में देख रहे हैं l इस वीडियो में दुल्हनिया आरती को देखकर करण सिंह ग्रोवर की इमोशनल रिएक्शन देखने लायक है l वह आरती को देख उसे इमोशनल होकर गले लगाते हैं काफी देर तक वह उन्हें पकडे रखते हैं और उन्हें छोड़ने से इनकार करते है l
करण ने किया फ्रेंड आरती का वीडियो शेयर
आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर पूरे सफेद कपड़े पहने शादी में नजर आए l अपनी दोस्त की शादी की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दुल्हन के लाल जोड़े में एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं. जबकि जयमाला की रस्म के दौरान करण, आरती को गोद में भी उठाते हुए दिख रहे हैं. क्लिप के साथ उन्होंने लिखा, “जय माता दी! आपकी बाकी जिंदगी आपके दिल की तरह खूबसूरत हो. बधाई हो! आरती सिंह और दीपक चौहान. आपको बहुत प्यार करता हूं!!!!