रूस और यूक्रेन के बीच पिछले काफी वर्षो से लगातार युद्ध देखने को मिल रहा हैं l वहीं एक बार फिर यूक्रेन को रूस ने निशाना बनाया है। काफी समय से चले आ रहे इस युद्ध में ना जानें कितने लोगो ने अपनी जान गवां दी हैं l रूस ने इस बार यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा को निशाना बनाया हैं l यहां हैरी पॉटर कैसल के नाम से मशहूर यूक्रेनी इमारत पर एक रूसी मिसाइल के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इस हवाई हादसे में 30 लोग गंभीर पाए गए हैं। इस हादसे में दो बच्चे और एक गर्भवती महिला की भी मौत हुई हैं l
क्या हैं पूरा मामला?
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध में नाटो सेना का प्रवेश हो चुका है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन युद्ध में अमेरिका और फ्रांस के मरीन कमांडो सीधे उतर चुके हैं और अब नाटो वायुसेना के पायलट भी मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर सकते हैं l इसका सीधा मतलब है विश्व युद्ध का अलार्म l रूस के लिए जासूसी करने वाले एक जर्मन सैन्य अधिकारी ने कहा है कि रूस की परमाणु हमला करने की तैयारी पूरी हो चुकी है l व्लादिमीर पुतिन कभी भी हाइपरसोनिक मिसाइलों से परमाणु हमले का आदेश जारी कर सकते हैं l आशंका जताई गई है कि अगर परमाणु युद्ध छिड़ा तो 72 मिनट के अंदर धरती पर 5 हजार परमाणु विस्फोट होंगे और अकल्पनीय विनाश होगा l