"Brij Bhushan Singh: कैसरगंज से बीजेपी ने काटा बृजभूषण सिंह का टिकट, छोटे बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा | Moneycontrol Hindi"

बेटे ने हड़प ली बाप की सीट, कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का कटा पत्ता

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है l इसके साथ ही पार्टी ने उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट रायबरेली से अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है l योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा ने रायबरेली से लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है l गुरुवार को पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी कर दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी l

निर्णायक भूमिक में हैं राजपूत वोटर्स

बता दें कि गुरुवार को बीजेपी ने यूपी में दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया हैं l अचम्भें की बात यह हैं कि दोनों ही उम्मीदवार राजपूत समाज से हैं, अब ऐसे में इन दो बड़े एलान के बाद भाजपा के खिलाफ राजपूत समाज की नरम पड़ने की संभावना जताई जा रही है l इन दोनों ही सीटों पर राजपूत समाज के वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं l इस कारण काफी खास हो जाता हैं l

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर जगह भाजपा राजपूत समाज से वार्तालाप कर रही हैं l वहीं आगे आने वाले दिनों में इसका पॉजिटिव साइन देखने को भी मिल सकता हैं l माना जा रहा हैं कि बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रुपाला के बयान के बाद से ये सियासी बवाल हुआ था l राजपूत समाज ने कई जगहों पर इसका जबरदस्त विरोध किया था l लेकिन इसके बाद बीजेपी तुरंत हरकत में आ गई थी l वहीं पुरुषोत्तम रूपला के बयानों से सियासी हड़कंप मच गया l अपने बयान में उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश काल के दौरान राजाओं और महाराजाओं ने सिर झुका लिया, साथ ही रोटी-बेटी का संबंध बना लिया, जबकि दलित समाज ने ऐसा नहीं किया l हालांकि बात में मामले ने जब तूल पकड़ी तो रुपाला ने माफी भी मांगी थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *