आखिर राहुल ने क्यों किया सिद्धू के गाने 295 का जिक्र?

Exit Poll का विरोध करते हुए राहुल गांधी ने याद दिलाया सिद्धू मूसेवाला का गाना “295”

देशभर में 18वीं लोकसभा के चुनाव देश पूरे हो गए हैं l इस दौरान सभी राज्यों को लेकर एग्जिट पोल साफ हो चुके हैं l बता दें इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ NDA को 361-401 सीटें मिल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर INDIA ब्लॉक को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान है l इतना ही नहीं इसके अलावा भी बाकी दूसरे एग्जिट पोल्स में NDA की ही सरकार बनती नजर आ रही हैं l इससे स्थिति स्पष्ट हो गई हैं कि INDIA ब्लॉक को हार मिल रही है l परन्तु वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक का दावा है कि वे 295+ सीटें जीत रहे हैं l कांग्रेस ने इसके लिए आंकड़ा भी जारी किया है और साथ ही बताया कि विपक्षी गठबंधन को किस राज्य से कितनी सीटें मिल रही हैं l जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है, यह उनका फैंटेसी पोल है l वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की सीटों की कितनी संख्या हैं इस पर उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?

आखिर राहुल ने क्यों किया सिद्धू के गाने 295 का जिक्र?

बता दें कि इस गाने के बारे में बताने का राहुल का मतलब सिर्फ इतना हैं कि INDIA को 295 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं l कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बीते दिन भी ऐलान किया था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा l बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर कल बैठक हुई थी l इस बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा हुई थी l खड़गे ने बताया कि करीब ढाई घंटे ये मीटिंग चली थी जिसमें कई मुद्दों पर बात हुई l

सिद्धू मूसेवाला का 295 गाना

जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का 295 एक गाना हैं l जिसे खुद मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने गाया था l बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस सदस्य थे और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था l दरअसल, साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *