चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बॉलीवुड क्वीन और मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया हैं l सूत्रों से बताया जा रहा हैं कि किसान संगठन रविवार 9 जून को मोहाली में निलंबित सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के हक में इंसाफ मार्च निकालेंगे। यह इंसाफ मार्च मोहाली के गुरुद्वारा श्री अम्ब साहिब से एसएसपी मोहाली के कार्यालय तक निकाला जाएगा।
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि एसएसपी मोहाली को यहां पहुंचकर कंगना रनौत पर किसान आंदोलन में धरने पर बैठी महिला किसानों पर 100-100 रुपये में भीड़ इक्ट्ठी करने को लेकर दिये विवादित बयान, किसानों को आतंकियाें और उग्रवादियों से जोड़ने को लेकर शिकायत देकर केस दर्ज कराने की मांग की जाएगी। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कुलविंदर कौर पर झूठ केस बनाकर उसे फंसाया जा रहा है, जबकि अभी तक जो थप्पड़ मारने का आरोप लगाया जा रहा है, उसको लेकर कोई सबूत या वीडियो सामने नहीं आया है।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर के साथ पंजाब किसान कांग्रेस के अध्यक्ष किरणजीत सिंह संधू आ गए हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर मांग की हैं कि कंगना की ओर से सिखों को आतंकवादी और अलगाववादी कहे जाने पर कंगना रनौत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की संसद में इसका जवाब देना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि इसके बारे में प्रधानमंत्री से पंजाब के लोकसभा सांसदों को भी जवाब मांगना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस ने जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार को भीआड़े हाथों लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ तो जय जवान जय किसान का नारा दिया जाता है, लेकिन दूसरी और किसानों को बिना जांच के ही उन पर अत्याचार और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी बीच इस मामले में किरणजीत सिंह संधू (मिठ्ठा) ने कहा कि पंजाब किसान कांग्रेस के सभी सदस्य कुलविंदर कौर उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में अंत तक साथ देंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले पर किसान संगठनों का जो भी संघर्ष होगा पंजाब किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेंगे और उनको समर्थन देंगे।