अरविंद केजरीवाल दिल्ली व‍िधानसभा चुनाव तक रहेंगे जेल में बंद

अरविंद केजरीवाल दिल्ली व‍िधानसभा चुनाव तक रहेंगे जेल में बंद, पद से इस्तीफा देंगे या नहीं?

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब प्रवर्तन निदेशाल के सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया l राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को बुधवार, 26 जून को केजरीवाल से पूछताछ की इजाजत दी थी l अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया और अदालत से केजरीवाल की हिरासत मांगी l कोर्ट ने इस पर मंजूरी दे दी l फिलहाल दिल्ली आबकारी मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर अरविंद केजरीवाल से अभी पूछताछ जारी हैं l इस मामले में अरविंद के राइट और लेफ्ट हैंड कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं l

हाईकोर्ट से भी मिला बड़ा झटका

अरविंद केजरीवाल को कल मंगलवार को भी सीबीआई की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी l केजरीवाल को शराब घोटाले में जमानत देने के निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था l राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर जस्टिस सुधीर कुमार जैन की खंडपीठ ने रोक बरकार रखी l कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते समय अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया l

बता दें दिल्ली की राजनीति में पहले ईडी और अब सीबीआई की गिरफ्तार के बाद अलग ही सियासी तूफान खड़ा हो गया है l इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देशभर में धरने-प्रदर्शन का प्लान कर रहे हैं l वहीं, विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी है l

लेफ्ट हैंड अभी तक सलाखों के पीछे

जी हां, अरविंद के राइट और लेफ्ट हैंड कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं l दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे हुए लगभग दो साल होने जा रहे हैं l दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी लंबे समय से जेल में हैं l अब सवाल यह भी उठता है कि अरविंद केजरीवाल अभी तक की तरह जेल से ही सरकार चलाते रहेंगे या फिर अपने पद से इस्तीफा देंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *