दिल्ली में जल भराव के कारण शनिवार रात को एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के वजह 3 UPSC एस्पिरेंट्स ने अपनी जान खो दी.
क्या थी पूरी घटना?
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर वाली एक इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मरने वालों में 1 छात्र और 2 छात्राएं हैं। तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। इस दर्दनाक घटना से गुस्साए छात्रों ने यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत पर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारे भी लगाए। इस मामले में दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को घटना की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक कि जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, ओल्ड राजेंद्र नगर में कल शाम 7.12 बजे घटना के बारे में पता चला.उनका कहना है ,उन्होंने मौके पर पांच दमकल गाड़ियां भेजीं। जब वो वहां पहुंचे तो देखा कि बेसमेंट में पानी भर गया था। सड़क और बेसमेंट का लेवल बराबर हो गया था। बेसमेंट में 3 मिनट में 12 फीट पानी भरा था, जब सड़क पर पानी कम हुआ तो पानी निकालने और पंपिंग का काम शुरू हुआ। तीन शव बरामद हुए। बताया जा रहा है की, बिल्डिंग को फायर एनओसी दी गई थी और बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज और पार्किंग के लिए किया जाना था। मालिक ने इसका दुरुपयोग किया। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और अब हम उनकी एनओसी वापस लेंगे।
क्या बड़ा एक्शन लिया दिल्ली नगर निगम ने ?
राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम ने कई अवैध बिल्डिंग को चिन्हित किया है। नगर निगम के मेयर ने हाईलेवल कमेटी गठित की है। आज या कल तक बड़ी कार्रवाई शुरू हो सकती है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूरे मामले की जांच के लिए डिविजनल कमिश्नर को आदेश दिए। साथ ही कहा कि मंगलवार तक पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपे। वही आतिशी ने अपने ट्वीट के ज़रिये बोलै की हम पता लगा रहे है की इस घटना के पीछे कौन है,और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
स्वाति मालीवाल ने AAP को कड़घरे में लिया…
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाया गया है। दंगा रोधी वाहन के साथ पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे हैं. करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे छात्रों ने चक्का जाम कर दिया है। मौके पर डीसीपी समेत भारी संख्या में पुलिस फाॅर्स मौजूद है। मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क खचाखच भर गई है। स्थानीय डीएम, स्थानीय निगम अधिकारी पुलिस उपायुक्त के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को मनाने की काफी कोशिश करे । उन्होंने छात्रों को भरोसा दिया कि मुआवजा भी दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने रकम नहीं बताई। छात्रों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए सभी अधिकारी वापस लौट गए। इसके चलते स्वाति मालीवाल ने भी वह बचो के बीच पहुंची और बोली की यहाँ कोई मंत्री, मेयर अभी तक नहीं आया हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है, इसके जवाबदारी सब लोग है.
किसकी हुई गिरफ्तारी?
पुलिस ने कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर दिल्ली कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर से मंगलवार तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।