After 9 years, Honey Singh made a comeback with Kalaastar, now Haters will feel chilly

9 साल बाद Honey Singh ने Kalaastar के साथ लिया कमबैक, अब Haters को लगेगी मिर्ची

REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT

एक ऐसा फेमस पंजाबी सिंगर और रैपर जो सारे बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी अपने गानों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दे वो और कोई नहीं सिर्फ द वन इन ओनली यो यो हनी सिंह ही हैं l बता दें फैंस काफी लम्बे समय से अपने सुपरस्टार के कमबैक का इंतजार कर रहे थे l आखिर वो दिन आ ही गया जब हनी सिंह का मोस्ट अवेटिड गाना कालास्टार (Kalaastar) रिलीज हो गया है। 6 घंटे में 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज, 42 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स, 35 लाख प्लस लाइक्स, और जीरो डिसलाइक l जिस पर उनके फैंस ने बादशाह को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया l

बता दें हनी सिंह का कालास्टार का पहला गाना ‘देसी कलाकार’ 9 साल यानी 2014 में पहले आया था। आज भी ये गाना लोगों के दिलों पर राज करता है। इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आईं थीं।

बता दें कि आपका अपना यो यो हनी सिंह ने एक बार फिर से कमबैक ले लिया हैं l जी हां, पिछले कुछ समय से बीमार होने की वजह से यो यो गाने नहीं बना रहे थे l जिस बीच उनके फैंस ने उन्हें बेहद मिस भी किया और उनसे वापस लौटने की गुजारिश भी की l जिसके बाद अपने फैंस के प्यार के खातिर या यू कहे कि यो यो को उनके फैंस का प्यार वापस ले आया l इस बार सुपरस्टार अपनी दो गुना एनर्जी के साथ वापस आये हैं l पिछले कुछ समय से यो यो हनी सिंह अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस के लिए खुशखबरी हैं कि हनी सिंह का मोस्ट अवेटिड गाना कालास्टार रिलीज हो चुका हैं l इस गाने में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रहीं हैं। फैंस को उनका यह गाना काफी पसंद आ रहा है। गाना रिलीज होते ही इस पर मिलियन्स में व्यूज आ रहे हैं l हनी सिंह का गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग पर छा गया हैं l उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उनके वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं l

क्या है सॉन्ग की स्टोरी

बता दें कि सॉन्ग कालास्टार की शुरुआत में दिखाया गया है कि, हनी सिंह जेल से बाहर आ रहे हैं और बाहर आकर वो अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछते हैं। इसपर उन्हें पता चलता है कि, उनकी गर्लफ्रेंड की शादी हो गई है और वो एम्सर्टडम में है। इसके बाद हनी सिंह भी एम्सर्टडैम पहुंच जाते हैं, जहां सोनाक्षी एक रेस्टोरेंट में अपने पति के साथ आती हैं। हनी सिंह सोनाक्षी के आगे गाना गाकर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करते हैं और बाद में दोनों देसी कलाकार गाने के साथ भाग जाते हैं। इस दौरान पुलिस दोनों का पीछा करती है लेकिन उन्हें भागने से कोई नहीं रोक पाता। दोनों प्राइवेट जेट से सात समुंदर पार चले जाते हैं। वहीं वीडियो के अंत में हनी सिंह कहते हैं कि, वो 9 साल बाद वापस आ गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें जब हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया से अपने इस सॉन्ग का पोस्टर और टीजर रिलीज किया था, तब से ही फैंस के बीच खलबली मच गई थी। पोस्टर और टीज़र को लेकर उनकी बेताबी बढ़ गयी थी l फैंस को बस सांग रिलीज़ का इंतजार था l हनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने का एक नया पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘कालास्टार 15 अक्टूबर की तारीख सेव कर लें। प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद!!’ इसे देख फैंस बेहद खुश हुए l

बादशाह को किया कमबैक के लिए ट्रोल

बता दें कि इस ट्रोलिंग का कारण हनी सिंह के कमबैक की खबर पर बादशाह और रफ्तार का तंज है l जिसके बाद अब यो यो हनी सिंह ने बादशाह को मुँह तोड़ जवाब दे दिया हैं l जी हाँ, हनी सिंह का मोस्ट अवेटिड गाना कालास्टार 15 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। अब सवाल यह उठता हैं कि क्या ये, यो यो हनी सिंह का कमबैक है? इसके साथ ही फैंस का मानना हैं कि यह बादशाह के लिए उनका जोरदार जवाब हैं जो बादशाह ने हनी को तंज कसा था l

हनी के कमबैक की बात कहना बादशाह को पड़ा भारी

बता दें कि इसी साल 8 अगस्त को रैपर और सिंगर बादशाह का एक नया गाना Gone Girl आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां मैंने सीन चेंज किया और कुछ लोगों का कमबैक ही नहीं हो रहा l फैंस ने बादशाह के गाने की इन लाइनों को हनी सिंह से जोड़कर देखा l और अब फैंस कह रहे हैं इसे कहते हैं कमबैक l तो कोई कह रहा है कि किसी का कमबैक हो गया है गाइज l हनी सिंह के फैंस ने तो बादशाह की वाट लगाई हुई हैं l पूरे सोशल मीडिया पर हनी के कमबैक को लेकर फैंस ने बादशाह को जमकर ट्रोल किया हुआ हैं l हनी सिंह की फैन आर्मी ने बादशाह को धूल चटा दी हैं l बादशाह को इतना ट्रोल किया कि मानों अब बादशाह भी पछता रहे होंगे कि मैंने कमबैक वाली लाइन बोलकर शायद गलत कर दिया l शायद मैंने हनी सिंह से गलत पंगा ले लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *