भारतीय कुश्ती चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद बृजभूषण के बेटे ने लगाए नारे-'दबदबा तो है…दबदबा तो रहेगा'

भारतीय कुश्ती चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद बृजभूषण के बेटे ने लगाए नारे-‘दबदबा तो है…दबदबा तो रहेगा’

भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को चुना गया हैं l सोशल मीडिया पर संजय सिंह की जीत के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और गोंडा से बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं l बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है l साथ ही साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया हैं l WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया है l इस जीत के बाद बृजभूषण शरण सिंह के बाहर पोस्टर लगे हैं जिनमें लिखा है ‘दबदबा तो है दबदबा  तो रहेगा, ये तो भगवान ने दे रखा है l’

पोस्टर हुआ वायरल

आपको बता दें कि इस दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमे लिखा है- दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा यह तो भगवान ने दे रखा है l एक तरफ वहीं पोस्टर में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और दूसरी तरफ WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह का फोटो लगा हुआ है l साथ ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा हैं l आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में साधु-संतों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह हैं जो कह रहे हैं दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा यह तो भगवान ने दे रखा है, जय-जय श्री राम l वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह की जीत को लेकर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “मैं इस जीत का श्रेय देश के पहलवानों और WFI के सचिव को देना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि नई फेडरेशन के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी l”

दिलचस्प हुआ भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मैदान में संजय सिंह की दावेदारी भारतीय कुश्ती महासंघ का बॉस बनने के लिए मजबूत मानी जा रही है l वाराणसी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष राजीव सिंह उर्फ रानू ने बताया कि 51 वर्षीय संजय सिंह के परिवार का जुड़ाव खेती-किसानी से रहा है l संजय सिंह ग्रामीण माहौल में पले बढ़े हैं l भारतीय कुश्ती महासंघ के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी वर्तमान में संजय सिंह निभा रहे हैं l पुरुषों के साथ-साथ उन्होंने महिला पहलवानों को भी कुश्ती में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है l सन 2008 में वाराणसी कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष पद पर संजय सिंह रहे थे l उनके कार्यकाल में वाराणसी समेत आसपास जनपद की महिला पहलवानों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिला l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *