AI apps

Blur Photo को भी Crystal Clear बना सकते है AI ऐप्स

जैसा कि आप लोग जानते है कि आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फ़ोन है और अक्सर लोग फोटो क्लिक करने के लिए ही महंगे से महंगे फ़ोन लेते है l जिसकी कैमरा क्वॉलिटी अच्छी हो फोटो अच्छी आए और इसके साथ ही आजकल फोटो एडिटिंग का भी क्रेज देखने को मिल रहा है l फोटो एडिटिंग के लिए जो टूल्स अब तक मौजूद थे उनसे कुछ हद तक ही फोटोज को करेक्ट किया जा सकता था l लेकिन आपको नेक्स्ट लेवल की एडिटिंग करनी है तो आपको उसके लिए AI ऐप्स का प्रयोग करना चाहिए l यह AI ऐप्स पुरानी से पुरानी तस्वीर में जान डाल देते हैं l यह AI ऐप्स ख़राब से खराब फोटो को परफेक्ट तरिके से एडिट कर देते है l ये ऐप्स बेहद ही दमदार तरीके से काम करते हैं और पलक झपकते ही फोटोज को नया जैसा बना देते हैं l AI ऐप्स का इस्तेमाल करके आप अपनी आम से तस्वीरों को खास बना सकते है l इन फोटोज में आप क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं साथ ही इन्हें यूनीक बना सकते हैं l

Remini (रेमिनी)

Remini ऐप आपकी किसी भी ब्लर फोटो को अच्छे से एडिट करके एकदम क्रिस्टल क्लियर भी बना सकता है l यदि आपको भी अपनी ब्लर फोटो ऐसे ही क्रिस्टल क्लियर करनी है तो आप एक बार इस ऐप को ट्राई कर सकते है l

Pixelup – AI Photo Enhancer (पिक्सेलअप – एआई फोटो एन्हांसर)

Pixelup – AI Photo Enhancer (AI) ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके हैं, बता दें कि ये ऐप आपको फोटो, इनहांस करने का, अवतार क्रिएट, फोटो को कलराइज करने का, एनीमेशन करने आदि का ऑप्शन देता है l

Picsart AI Photo Editor (पिक्सआर्ट एआई फोटो एडिटर)

बता दें कि स ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है l इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले ऐप का इस्तेमाल करके यूजर्स को अपनी फोटो की क्वालिटी बढ़ाने का, फोटो को कार्टून बनाने का साथ ही साथ वीडियो बनाने का भी ऑप्शन मिलता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *