indian population

भारत जनसंख्या मामले में नंबर वन पर

Reported by :- दीपिका राजपूत, aaravtimes.com

बात की जाए अगर भारत की जनसंख्या की तो भारत एक ऐसा देश है जिसकी जनसंख्या बहुत अधिक है l भारत पूरी दुनिया में जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा देश बन गया है l भारत ने अब चीन को भी जनसंख्या के मामले में सबसे पीछे छोड़ दिया है l जनसंख्या के हिसाब से भारत एक ऐसा देश है जो अब नंबर वन पर पहुंच गया है l

आपको बता दे कि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जून 2023 में भारत की आबादी 142 करोड़ 86 लाख होगी l परन्तु वहीं चीन की आबादी 142 करोड़ 57 लाख होगी l इस हिसाब से भारत जून 2023 में दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश होगा l भारत की कुल जनसंख्या चीन से भी 29 लाख ज्यादा होगी l ये आंकड़े बताते है कि भारत में सबसे अधिक जनसंख्या बढ़ चुकी है l आपको बता दें कि जनसंख्या के ये आंकड़े संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने जारी किए है l इस पर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि –

चिंतनीय ख़बर : भारत की आबादी हुई सबसे अधिक
कारण : सरकार की विफलता

विवरण :

  • ग़रीबी-बेरोज़गारी के कारण काम में हाथ बँटाने व कमाने के लिए व
  • मेडिकल की कमी से बालमृत्यु के डर से अधिक बच्चे पैदा करना तथा कांट्रासेप्टिव्स का वितरण न होना
  • शिक्षा की कमी से जनसंख्या के दबाव को न समझना

भारत का क्षेत्रफल चीन से कम है, ऐसे में बढ़ती आबादी के लिए संसाधन और रोजगार की व्यवस्था करना एक चुनौती भरा कार्य है l जैसा की आप लोग जानते है बढ़ती जनसंख्या के अपने ही नुकसान है l आप लोग जानते ही है कि बढ़ती आबादी के लिए सीमित संसाधनों की वजह से सभी को शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो पाते l यही बढ़ती आबादी का सबसे बड़ा नुकसान हो सकता है l रोजगार और संसाधनों की कमी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *